Published on | March 25, 2024
By: sadakhabar.com
खबरों के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम प्रेमी मैथियास बो के साथ शादी करने जा रही है।
तापसी पन्नू
Image: Instagram
शादी की जश्न न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, 20 मार्च से शुरू हुआ और 23 मार्च को उदयपुर में कपल ने शादी कर ली है।
अभिनेत्री ने कर ली शादी
Image: Instagram
तापसी पन्नू 2013 में इंडियन बैडमिंटन उद्घाटन लीग में मथियास बो से पहली बार मुलाकात हुआ था।
यहां से विकसित हुआ रिश्ता
Image: Instagram
माथियास बो एक डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी है, जो 2015 यूरोपीय खेलो में विजेता, 2012 और 2017 में दो बार यूरोपीय चैंपियन रह चुके है।
कौन है माथियास बो
Image: Instagram
दोनो की डेटिंग खबरे 2014 में तेज हुई, जब मैथियास इंडिया ओपन में खेल रहे थे और तापसी को लगातार उनका हौसला बढ़ाते देखा गया।
2014 में डेटिंग की अफवाय हुई तेज
Image: Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में दिखी थी।
आखिरी फिल्म
Image: Instagram