Motorola Edge 50 Pro: दुनिया का पहला AI पावर्ड स्मार्टफोन

SADAKHABAR.COM

APRIL 04, 2024

मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro इंडिया में लॉन्च कर दिया है।

Motorola Edge 50 Pro

यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमे Panton-वैलीडेशन है।

दुनिया का पहला स्मार्टफोन

3 अप्रैल 2024 को कंपनी ने अपना पहला AI पावर्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया।

AI पावर्ड

कंपनी का दावा है की इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स है जो दुनिया में पहली बार किसी स्मार्टफोन में दिखेगी।

मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन लक्स लेवेंडर, ब्लैक ब्यूटी, मून लाइट पर्ल रंगो में लॉन्च किया है।

कलर्स

6.67 इंच pOLED स्क्रीन, 1.5K रेजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है।

Display

AI पावर्ड-प्रो कैमरा जो 50MP प्राइमरी, 13 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 10MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

Camera

डिवाइस में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50MP सेल्फी सेंसर है जो की ऑटोफोकस सपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

Front Camera

Edge 50 Pro में 125W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट di गई है और भी कई सारे शानदार तगड़ी फीचर्स एज 50 प्रो में दी गई है।

Battery

एज 50 प्रो की कीमत की बात करे तो अलग अलग वेरिएंट की अलग अलग कीमत है। 31,999 से इस स्मार्टफोन की शुरुआत है।

Motorola Edge 50 Pro Price

OnePlus 11 की कीमत हुई धड़ाम, इतने रुपए में ले आए घर

NEXT