Lenovo Tab M11, तगड़े फीचर्स के साथ  लॉन्च डेट हुआ कन्फर्म

Published on | March 25, 2024

By: sadakhabar.com

लेनोवो लेकर आ रहा है तगड़ी फीचर और शानदार परफॉर्मेंस के साथ लेनोवो टैब M11 जिसे इस हफ्ता टीज किया गया था।

Lenovo Tab M11

लेनोवो ने अपने आने वाली टैब की पुष्टि कर दी है और यह 26 मार्च को इंडिया में लॉन्च की जाएगी।

Lenovo M11 Launch Date

टैब में 1920x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद होगी।

होगी 11 इंच की डिस्प्ले

8MP का फ्रंट कैमरा जिससे वीडियो कॉल और सेल्फी आसानी से ले सकते हैं, 13MP का रियर पैनल पर कैमरा हो सकता है।

मिलेगा 8MP का सेल्फी कैमरा

लेनोवो M11 में 7,040mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

बैटरी लाइफ

यह तब एंड्रॉयड 13 पर बसे होने वाला है लेकिन इसमें एंड्रॉयड वर्जन 14 और 15 का भी अपडेट देखने को मिलेगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Heilo G88 मीडियाटेक चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए शामिल किया गया है। रैम 8GB और स्टोरेज 128 होने का वादा किया गया है।

प्रोसेसर

लेनोवो टैब M11 की कीमत या और भी जानकारी जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।

आगे