Published on | March 26, 2024
By: sadakhabar.com
वर्तमान समय में गुगल जानकारी प्राप्त करने का खजाना का बन चुका। क्या आपको पता है, कि कुछ ऐसा गुगल में सर्च करने से आप मुसीबत में भी पढ़ सकते है।
Image: Pexels
फिल्म देखने का कीड़ा तो हम सभी के अंदर है और हम कई बार फ्री में फिल्म देखने के चक्कर में गुगल में सर्च कर देते है। लेकिन फिल्म पाइरेसी खोज के चक्कर में आपको जेल की हवा भी खिलवा सकता है।
Image: Pexels
आपको कभी भी सेहत से संबंधित जानकारी गुगल में सर्च नही करना चाहिए और ऑनलाइन देखकर कोई दवा न ले इससे आपकी बीमारी ओर भी बिगड़ सकती है।
Image: Pexels
सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा बैंक की फर्जी वेबसाइट में होती है और हम गुगल से कस्टमर केअर नंबर तो गलती से नहीं लेनी चाहिए यह आपको चुना भी लगा सकता है।
Image: Pexels
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प काफी बड़ चुका है और हम गुगल में ऑफर्स ढूंढने लग जाते है, ये ऑफर्स कई बार फर्जी निकल जाते है।
Image: Pexels
सोच रहे है चेहरे पर ये नया दाग क्या है कैसे हुआ? कई बार हम अपने त्वचा से संबंधित परेशानी को गुगल में सर्च करते है और गुगल ढेर सारी तस्वीरें लेकर आ जाता जो कुछ बेहद घृणित भी हो सकते है। सबसे अच्छा आप त्वचा विशेषज्ञ से जानकारी ले।
Image: Pexels