The Paan Story: “दिल की धड़कन में एक सांस छुपा रखा है, हमने खुद से अपना एक राज़ छुपा रखा है, धड़कता हुआ दिल, महकती साँसे, सुर्ख होंठों पे, एक नाम छुपा रखा है, रुसवा ना कहीं कर दु तुम्हें ये नाम लेकर, इसलिए इन लबों पे ये पान छुपा रखा है।” ये कहानी है एक ऐसे व्यक्ति की जिन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब छोड़कर एक पान की दुकान खोली और आज करोड़ों रुपयों का मालिक बन गया। हम बात कर रहें है “द पान स्टोरी के संस्थापक नौशाद शेख” की।
नौशाद शेख ने एक छोटी सी पान की दुकान में काम करते हुए जहां वह महज एक रुपए में पान बेचकर आज एक लाख रु तक का पान बेचा है। नौशाद शेख जो आज “The Paan Story” के संस्थापक हैं, इन्होंने स्कूल के समय से ही पान लगाना शुरू कर दिया था। मजबूरी से लेकर आज वह इसी पान को अपना पैशन बनाने में उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यही सब हम जानेंगे इस आर्टिकल में।
नौशाद शेख की कहानी?
नौशाद शेख ने स्कूल के समय से ही पान लगाना शुरू कर दिया था, दरअसल उनके बड़े पापा की एक पान की दुकान थी जिसमें वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद पान बेचने का काम करते थे। स्कूल के समय से ही उन्हें इंजीनियर बनने का शौक था लेकिन बारहवी में कम नंबर आने की वजह से उनका यह ख्वाब पूरा नहीं हो पाया। लेकिन उन्होनें हार नहीं माना और अब एमबीए करने का एक नया ख्वाब पैदा हो गया।
लेकिन यह आसान नहीं था क्योंकि M.B.A. की डिग्री पूरी करने के लिए भी उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। लेकिन नौशाद जी ने बताया की अगर आप में हिम्मत है, जज्बा है, शौक है, जुनून है और सब्र है तो कुदरत भी आपका सपोर्ट करती है। और नौशाद जी को भी सपोर्ट करने आए उनके दोस्त। अपनी एमबीए की डिग्री पूरी करने के लिए उनके दोस्तों ने उन्हे आर्थिक रूप से काफी मदद की और अंत में किसी तरह अपनी डिग्री पूरी की और मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लग गई।
मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब छोड़कर खोली पान की दुकान
नौशाद शेख की जिद्द ने उन्हें मल्टीनेशनल कंपनी में 250000 रुपए की मासिक सैलरी भी छोड़ने पर मजबूर कर दिया और 12 साल जॉब करने के बाद 35 साल की उम्र में उन्होंने ठान लिया कि उन्हें अगर पान की दुकान खोलनी है तो खोलनी है। एक ऐसी पान की दुकान जो पूरी तरह से तंबाकू फ्री हो जहां किसी भी प्रकार का सिगरेट, बीड़ी या तंबाकू की बिक्री ना हो। पान की दुकान मतलब सिर्फ पान। जहां एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग और यहाँ तक कि एक पूरी फॅमिली तक भी पान खरीदने आ सके।
नौशाद जी ने जब जॉब छोड़कर पान की दुकान खोलने की ठानी तो उनके सामने कई चुनोतिया आई। जब वह किसी को कहते थे कि उन्हें पान की दुकान दुकान खोलनी है जिसके लिए 300 स्क्वेर फीट की दुकान चाहिए तो कोई भी उन्हें शॉप देने के लिए राजी नहीं हुआ। अंततः उन्होंने 150000 रुपए की मासिक किराये पर एक साल का एडवांस किराया देकर किसी तरह एक दुकान खोल ली।
आज करोड़ों का मालिक – The Paan Story
आज नौशाद शेख अपनी The Paan Story के संस्थापक है जिनका पान अमेरिका, यूके, सिंगापूर और भी कई देशों में काफी लोकप्रिय है। नौशाद जी की द पान स्टोरी में तंबाकू के अलावा हर तरह का पान मिलता है, जिनकी कीमत 1 सो रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक है।
The Paan Story की लोकप्रियता देख नौशाद जी और उनकी टीम को कई बड़े बड़े वेडिंग में पान लगाने का प्रस्ताव मिला, जिन्हें हल्दीराम, हर्ष बेनीवाल, लखानी परिवार के वेडिंग में उन्होंने पान लगाने का काम किया है। और आज नौशाद शेख करोड़ों रुपए के मालिक है।
आशा है दोस्तों आपको आज हमारा यह आर्टिकल पढ़ने में मज़ा आया होगा और “The Paan Story” की सफलता की कहानी पढ़कर आपको भी मोटिवशन मिला होगा। इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया में भी शेयर करके हमें प्रोत्साहित करे और रोजाना मोटिवशनल कहानी पढ़ने के लिए बने रहिए सादा खबर के साथ।
यह भी देखें:
उत्तराखंड मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना क्या है? जाने आवेदन प्रिकिया।