Rojgar Sangam Yojana Delhi: दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित युवाओं के लिए जो बेरोज़गार हैं उनको नौकरी देने के लिए इस योजना को बनाया गया है। इसके तहत सरकार युवकों को रोज़गार देने का प्रयास करेगी और जिनको रोज़गार नहीं मिल पाता हैं उनके लिए 1500 रु तक बेरोजगारी भत्ता भी देने का काम करेगी।
इस योजना से युवाओं में नौकरी तलाशने का काम होगा और उनमें कौशल विकसित करके आत्मनिर्भर बनाना है। रोज़गार संगम योजना देश में कई राज्यों में शुरू की गई है इससे देश में बेरोजगारी को कम किया जा रहा है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े, हमने इसमें सारी जानकारी दी है। जिससे आप भी सरकार की इस स्कीम का फायदा उठा सकते है।
रोज़गार संगम योजना दिल्ली क्या है?
इस योजना से दिल्ली सरकार 12वीं पास युवाओं को बेरोजगारी से बचाकर सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में नौकरी दिलाने का काम करेगी। और बेरोजगार युवाओं को 900-1500 रुपए तक मासिक वेतन भी दिया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और जब तक उसे नौकरी नहीं मिल जाती वह अपना गुजारा कर सके।
रोजगार संगम योजना दिल्ली के अंतर्गत सरकार समय समय पर रोज़गार मेले भी आयोजित करती रहती है। रोज़गार संगम पोर्टल में रजिस्टर करने के बाद युवा को छोटी बड़ी हर नौकरी का अपडेट मिलता रहेगा जिसमें वह अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता है। दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के कारण युवा घर बैठे-बैठे नौकरी की तलाश कर सकता है इससे भ्रष्टाचार को भी कंट्रोल किया जाता रहेगा।
Rojgar Sangam Yojana Delhi 2024 के बारे में मुख्य बिन्दु:
योजना का नाम | रोज़गार संगम योजना दिल्ली |
शुरू की गई | दिल्ली सरकार द्वारा |
उद्देश्य | शिक्षित बेरोजगार युवाओ को नौकरी दिलाना |
लाभार्थी | दिल्ली के शिक्षित युवक |
आयु सीमा | 18 से 35 वर्ष |
भत्ता राशि | 900-1500 रु |
आवेदन तरीका | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 233 3663 |
ऑफिशियल वेबसाईट | क्लिक करे |
रोज़गार संगम योजना दिल्ली का उद्देश्य
- Rojgar Sangam Yojana Delhi का उद्देश्य राज्य के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है और बेरोजगारों को मासिक भत्ता देना है। सरकार द्वारा हर महीने 900 से 1500 रुपए तक का भत्ता दिया जाएगा जब तक उसकी नौकरी नहीं लग जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत युवाओं में कौशल क्षमता को बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट कैंप लगाया जाता है। इसके अलावा समय समय पर रोजगार मेले आयोजित होते हैं।
- दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में रिक्त पदों की सूची मिलती रहेगी जिसमें युवक बड़ी आसानी से अपने योग्यता अनुसार नौकरी की तलाश कर सकता है।
- सरकार के इस फैसले से देश में। बेरोजगारी कम होगी और युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनेंगे।
रोज़गार संगम योजना दिल्ली के लाभ
- Rojgar Sangam Yojana Delhi के अंतर्गत दिल्ली के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।
- जो बेरोजगार युवा है उन्हें 900-1500 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा।
- मासिक वेतन सरकार द्वारा बेरोजगारों को निश्चित अवधि के लिए ही प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना से बेरोजगार युवा वर्ग जिनको नौकरी नहीं मिल पाती है उन्हें सरकार उनकी शैक्षित योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करेगी।
- अभी तक बिना किसी दौड़ भाग के घर बैठे बैठे अपने मनपसंद नौकरी की तलाश कर सकते हैं इससे भ्रष्टाचार को भी कंट्रोल किया जा सकेगा।
- रोजगार संगम भत्ता योजना का फॉर्म बिल्कुल मुफ्त है जिसे हर कोई युवा आसानी से भर सकता है।
- इस योजना के कारण देश के बेरोजगार शिक्षित युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
- सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट कैंप का आयोजन किया रहेगा जिसमें पार्टिसिपेट करके युवा वर्ग अपनी कुशल क्षमता को तराश सकते हैं।
- बेरोजगारी भत्ता आवेदक के बैंक अकाउंट में मासिक अवधि के अंतराल में मिलता रहेगा।
प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम से मिलेगा 20 लाख का लोन
रोज़गार संगम योजना दिल्ली की पात्रता (Eligibility Criteria)
- आवेदक दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के भीतर होना चाहिए।
- आवेदक किसी अन्य रोज़गार योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
- राज्य के शिक्षित युवा जिसने कम से कम 12वी पास किया हो।
- आवेदक के घर की वार्षिक आय 2.5 लाख रु से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के पास बचत बैंक खाता का होना जरूरी है।
रोज़गार संगम योजना दिल्ली के लिए दस्तावेज़ (Documents)
अगर आप भी Rojgar Sangam Scheme Delhi के आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ों का होना जरूरी हैं नहीं तो आप इस योजना के अंसतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त नहीं कर सकते।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शेषणिक योग्यता पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
खुद का व्यापार शुरू करें, 10 लाख तक का लोन, अभी अप्लाई करें
Rojgar Sangam Yojana Delhi 2024 Online Apply (आवेदन प्रिक्रिया)
अगर आप ने रोजगार संगम योजना के लिए पात्रता पूरी कर ली है और आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज भी हैं तो हम आगे जो तरीका बताने वाले हैं उसके जरिए आप भी इस योजना से मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।
Step 1 – Registration Form
- रोजगार संगम योजना पोर्टल में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले इस योजना के ऑफिशियल वेबसाईट पर जाये।
- अब आपके पास वेबसाईट का होम पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद New Registar पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Registration Form में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है।
- अब नीचे मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना है।
- इसके बाद दिए गए मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP भेजा आया होगा उसे दर्ज करना है।
- अब Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपका Registration Form भरने का प्रोसेस पूरा हो चुका है।
Step 2: Rojgar Sangam Yojana Delhi Form
- एक बार रजिस्टर होने के बाद अपना role सिलेक्ट करके username, password, catcha को भरने के बाद login पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रोजगार संगम योजना दिल्ली का आवेदन फॉर्म सर्च करना है।
- एक बार आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स को सही से फिल कर लेना है।
- अब आको मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करना है।
- दस्तावेजों के अपलोड होने के बाद अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना है।
- अब भारी गई सभी डिटेल्स की एक बार सही से जांच कर लीजिए कहीं कोई गलती ना हुई हो।
- इसके बाद captcha को सॉल्व करके फाइनल सबमिट कर देना है।
- अब आपने Rojgar Sangam Yojana Delhi का फॉर्म भरने का प्रोसेस पूरा कर लिया है।
रोज़गार संगम योजना का status कैसे चेक करे?
Rojgar Sangam Yojana Delhi का फॉर्म भर लेने के बाद आप अपने Application का स्टैटस भी चेक कर सकते हैं जिसका प्रोसेस ये रहा:
- सबसे पहले दिल्ली के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
- इसके बाद Rojgar Sangam Yojana पर क्लिक करना है।
- अब Application View Option पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Application Number डालना है।
- फिर Search बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके पास आपके Application का Status दिखने लगेगा।
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. रोजगार संगम योजना क्या है?
यह दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित युवाओं को रोज़गार दिलाने के लिए शुरू की गई एक योजना है।
2. रोजगार संगम योजना दिल्ली में मिलने वाली भत्ते की रकम कितनी है?
रोजगार संगम योजना में मिलने वाली भत्ते की राशि 900-1500 रु है।
3. रोजगार संगम योजना दिल्ली में आवेदन करने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना जरूरी है?
कम से कम 12वी पास।
4. रोजगार संगम पोर्टल में रेजिस्टर करने के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए?
18 से 35 साल।
अन्य योजनाए:
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन प्रिक्रिया, Eligibily Criteria, Benefits
यूपी कन्या विद्या धन योजना आवेदन, योग्यता और लाभ
Eligibility, Apply Online, Benefits. PM Drone Didi Yojana 2024