Motorola अपने नए बजट फ़ोन में इस समय भारी डिस्काउंट दे रहा है। यह फ़ोन Moto G24 Power है जो पिछले ही महीने भारत में लॉन्च किया गया था। इस ऑफर के तहत आप इस फ़ोन में 4000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। अगर आप एक नया फ़ोन लेने का मन बना रहे है तो फिर इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
होली ऑफर के बाद अप्रैल में आने वाली छट पूजा के चलते Flipkart पर बाहरी डिस्काउंट ऑफर चल रहा है, जिसमें आपको बड़े बड़े ब्रैंड के स्मार्टफोन्स पर कई सारे ऑफ़र्स मिल रहे हैं। इस ऑफर के चलते मोटोरोला के G24 Power स्मार्टफोन जिसमें 6000 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है इस पर 4000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Moto G24 Power पर भारी डिस्काउंट
Motorola G24 Power 4GB रैम और 8GB रैम के साथ आता है जिसमें 128GB का स्टोरेज मिलता है। मोटो के इस फ़ोन के दोनों वेरिएंट पर चार चार हज़ार रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं। 4GB रैम वाले वेरिएंट की असली कीमत 11,999 रुपए है जबकि 8GB वाले सेगमेंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। लेकिन इस ऑफर के चलते आप 4 जीबी वाला फ़ोन 7,999 रुपए और 8 जीबी वाला फ़ोन 8,999 रुपए में घर ला सकते हैं।
स्पेशल ऑफर के चलते इस फ़ोन में सिलेक्टेड बैंक कार्ड लगाने पर 4000 रुपए का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है और यह ऑफर सिर्फ अखरी स्टोक जब तक खत्म नहीं होता है तब तक ही दिया जा रहा है। वहीं इसके अलावा किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1000 रू का इंस्टेंट छूट भी मिल रहा है।
यह भी देखें: खुशखबरी! 5000 mAh बड़ी बैटरी वाले वीवो के इस नए फोन में ₹3000 की भारी छूट
अगर आप अपने फैमिली मेम्बर के लिए एक अच्छा लंबी बैटरी बैकअप और 50 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस स्मार्टफोन खरीदने का इरादा कर रहे थे तो फिर यह ऑफर सिर्फ आपके लिए ही है। फ़ोन खरीदने से पहले एक बार इसके स्पेक्स पर नज़र मार लीजिए, जिसके बारे में हमने नीचे लिखा है।
Moto G24 Power के स्पेसिफिकैशंस
Motorola के इस 15,000 रुपए से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन में बहुत से धांसू स्पेक्स देखने को मिलते है। Moto G24 Power में 6000 mAh की बैटरी मिलती है जो इस प्राइस रेंज में शायद ही किसी फ़ोन में दिया जा रहा होगा। साथ ही 128 जीबी स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल का कैमरा इस फ़ोन को बहुत ही खास बनाता है।
Feature | Specification |
---|---|
Launch | 2024, February 07 |
Display | 6.56 inches, IPS LCD, 90Hz, 537 nits (peak) Resolution: 720 x 1612 pixels |
Processor | Mediatek MT6769Z Helio G85 |
Memory | 128GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM |
Main Camera | Dual: 50 MP + 2 MP |
Selfie Camera | Single: 8 MP, f/2.0 (wide) |
Sound | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers. 3.5mm Jack – Yes |
Connectivity | WLAN: Wi-Fi 802.11, Bluetooth: 5.0, NFC: Yes, Radio: FM radio, USB: USB Type-C 2.0 |
Features | Sensors: Fingerprint (side-mounted) |
Battery | 6000 mAh, non-removable, Charging: 30W wired |
Misc | Colors: Glacier Blue, Ink Blue |
डिस्प्ले- 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और 537 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मोटो G24 Power में बहुत ही शानदार डिस्प्ले देखने को मिलता है।
कैमरा- कैमरा भी बहुत धांसू देखने को मिलता है 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस वाले इस फ़ोन में सामने की तरफ भी 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसमें से आसानी से Full HD 1080@30fps में वीडियो शूट किया जा सकता है।
प्रोसेसर- इस फ़ोन में Mediatek MT6769Z Helio G85 का चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो ऑक्टा कोर के प्रोसेसर पर चलता है। एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला यह फ़ोन गेमिंग के लिए भी अच्छा विकल्प हो सकता है। ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू में उपलब्ध इस फ़ोन में कंपनी की तरफ से कम से कम 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल सकता है।
स्टोरेज- 128 जीबी और 256 जीबी वाले Moto G24 Power में 4 जीबी और 8 जीबी का रैम सपोर्ट मिलता है। वहीं माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा इसे और भी बड़ाया जा सकता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, और NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
बैटरी- अंत में इस फ़ोन को खास बनाने में जो सबसे बड़ा रोल है वो इसका बैटरी बैकअप है, जहां इसमें 6000 mAh की लंबी बैटरी मिल जाता है और चार्जिंग के लिए 30 वाट का चार्जर भी मिलता है जो Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।
ध्यान से यह ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए है, इसलिए ऑफर का लाभ उठाने के लिए जल्दी से इस फ़ोन को खरीद लीजिए। अंत में अगर आपको हमारे इस लेख के माध्यम से कुछ जरूरी जानकारी मिली है तो इसे अपने दोस्तो तक भी शेयर करे।
यह भी पढ़ें: