Infinix Note 40 5G: दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Infinix अपने Note 40 Series स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में, इस बार कंपनी अपने नोट 40 सीरीज में चार स्मार्टफोन वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है जिसमें Infinix Note 40, Infinix Note 40 5G, Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro Plus शामिल है।
फिलहाल इन स्मार्टफोंस में से Note 40 5G के कई लीक्स निकल कर सामने या गए हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि इसमें यूजर्स को 108 मेगापिक्सल का DSLR कैमरा, 5100mAh बैटरी और 8GB की रैम देखने को मिलने वाला है। चलिए बात करते हैं Infinix Note 40 5G Smartphone के Launch Date, Price और Specifications के बारे में।
Infinix Note 40 5G Price in India
इंफिनिक्स नोट 40 5G एक मिड बजट फोन होने वाला है। मीडिया खबरों की माने तो Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होने की संभावना है जबकि इस फोन की बेस वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपए से शुरू हो सकती हैं। जबकि बाकी दोनो वेरिएंट की कीमत में 2 से 3 हजार रूपए का अंतर देखने को मिलेगा।
Infinix Note 40 5G Specifications
Infinix Note 40 Series Launching Soon in India 🇮🇳#InfinixNote40Series #5G #Infinix pic.twitter.com/63o0qkrtqS
— ER Deep Gill (@ERDeepGillz) March 15, 2024
लिक्स से Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन के बहुत ही दमदार सपेक्स निकल कर आए हैं, जिसमें 8 जीबी रैम के 8 जीबी का ही वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलने वाला है। यह फोन नई एंड्रॉयड वर्जन 14 पर बेस होगी जिसमें यूजर्स को अगले 4 से 5 साल तक कंपनी की ओर से अपडेट भी मिलते रहने की संभावना है।
इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा जिसमें स्टारलिट ब्लैक, होराइजन गोल्ड और स्तारफाल ग्रीन शामिल है वहीं फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक डायमंडसिटी 700 चिपसेट के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर का 2.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड दिया जाएगा। यानि कि इस मिड बजट स्मार्टफोन में DSLR कैमरे के अलावा बेहतरीन चिपसेट के साथ यह पूरी तरह से एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा।
Infinix Note 40 5G Design: इंफिनिक्स नोट 40 5G स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है जिसमें एक बड़ी स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्प्ले और मेटल बॉडी मिलने की उम्मीद है। पीछे की साइड एक बड़ा गोल्डन कलर का कैमरा सेगमेंट दिया गया है जिसमे 3 कैमरा और एक फ्लैश लाइट देखने को मिलता है। वहीं ठीक कैमरे के नीचे की तरफ बॉटम में Infinix की एक बड़ी सी ब्रांडिंग दी गई है।
Infinix Note 40 5G Camera: Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन का सबसे हाईलाइटिड सेगमेंट इसका कैमरा ही है, जहां आपको पीछे की तरफ 108 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल इसका मुख्य कैमरा है। यही नहीं, कंपनी ने सेल्फी के शौकीनो के लिए फ्रन्ट साइड में 32 मेगापिक्सल का Ai फीचर्स वाला सेल्फी कैमरा दिया है, जिसके द्वारा आप Full HD में वीडियो रिकॉर्डिंग भी आसानी से कर पाएंगे।
Infinix Note 40 5G Display: 6.82 इंच का एमोलेड स्क्रीन के साथ 1080 x 2400 पिक्सल डेंसिटी वाला स्क्रीन देखने को मिलता है। सूरज की रोशनी में डिस्पले की फुल ब्राइटनेस 950 निट्स पीक तक पहुंच जाती है। बड़ी स्क्रीन वाले इस पंच होल डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट भी मिलता है जिसकी वजह से फोन की स्पीड बहुत ही शानदार होगी, और मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है।
Infinix Note 40 5G Processor: Mediatek Dimensity 700 चिपसेट और 2.2 GHz स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलता है जिसमें 8 जीबी रैम और 8 का ही वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलने वाला है। 256 जीबी इनबिलट स्टोरेज के साथ इसको आगे 1 टीबी स्टोरेज तक बढ़ाया भी जा सकेगा।
Infinix Note 40 5G Battery & Charger: बात करते हैं Infinix Note 40 5G फोन की बैटरी के बारे में, लीक्स के मुताबिक, फोन में 5100 mAh की बड़ी बैटरी और चार्ज करने के लिए 45 वाट का सुपरफास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Infinix Note 40 5G Connectivity: कनेक्टिविटी की बात करे तो Bluetooth V5.3, वाईफाई, 4G, 5G और NFC का सपपोर्ट भी मिल सकता है इसके अलावा Type-C 2.0 की स्पीड वाला यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा।
Infinix Note 40 5G Launch Date in India
अंत में बात करते हैं Infinix Note 40 5G Launch Date in India के बारे में, जिसके बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन फोन को कई बड़े बड़े दिग्गज मोबाइल सर्तिफिसेशन साइट्स पर देखा गया है, जिनके मुताबिक Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन भारत में 29 मार्च 2024 के दिन रिलीज होने की संभावना है।
यह भी देखें: Google Pixel 9 स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लिक्स, एप्पल और सैमसंग को मिलेगी कड़ी टक्कर।