Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024: छात्रों को मिलेगा ₹60,000 प्रति वर्ष, ऐसे करे आवेदन

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024: शिक्षा गरीबी को खत्म करने वाला सबसे बड़ा हत्यार है और किसी भी देश के नागरीको का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। ताकि वह अपने जीवन से जुड़े सभी निर्णय, अच्छा बुरा सभी तरह के फैसले लेने के योग्य हो सके। शिक्षा के सहारे ही व्यक्ति एक स्वच्छ और साकार जिंदगी जी सकता है। इसीलिए हमारे देश के केंद्र सरकार और राज्य सरकारो ने मिलकर आजादी के बाद से ही समय समय पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी नई नई योजनाएं लाती रही है।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

गरीब पिछड़े वर्गो के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में अपने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर ओबीसी वर्ग के छात्रों को आर्थिक सहायता देने के लिए सावित्री बाई फूले आधार योजना 2024 की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े OBC छात्रों को 43,000 से लेकर 60,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता मिल सकती है।

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024

13 दिसंबर 2023 को, महाराष्ट्र राज्य सरकार ने अपने राज्य के OBC छात्रों के लिए Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024 का गठन किया है। इस योजना के सहारे आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र जो अपनी शिक्षा पूरी करने में असमर्थ हैं उन्हें 60,000 रु तक की वित्तीय सहायता मिल रही है। अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य से आते हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ क्योंकि हम इस लेख के माध्यम से ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना की सभी जानकारी, पात्रता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया सभी के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं।

ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 की जानकारी

योजना का नामज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024
कब से लागू13 दिसंबर 2023
किस राज्य में शुरू की गईमहाराष्ट्र
संबंधित विभागअन्य पिछड़ा बहुजन विकास विभाग
उद्देश्यछात्रों को शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना
लाभार्थीOBC या पिछड़े वर्ग के छात्र
मिलने वाली सहायता राशि43,000 रुपए से 60,000 रुपए प्रति वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाईटmahadbt.maharashtra.gov.in

ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 का उद्देश्य

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य के ऐसे छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो अपनी पारिवारिक आर्थिक कमजोरी के कारण आगे की पढ़ाई पूरी करने में सक्षम नहीं है। यह योजना उन बच्चों के लिए हैं जिन्हें सरकारी छात्रावासों या सरकारी कॉलेजों में प्रवेश तक नहीं मिल पाता है। क्योंकि उनके पास इतना धन नहीं होता कि वे अपनी शिक्षा का सारा खर्च उठा सके इसीलिए उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने आर्धिक रूप से पिछड़े वर्ग के ओबीसी छात्रों के लिए इस योजना के तहत प्रति विद्यार्थी 60,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है। इस योजना को प्रति जिला कुल 600 विद्यार्थियों के लिए ही लागू करने की मंजूरी दी गई है।

ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 के लाभ

  • Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024 के तहत लाभार्थी को प्रति वर्ष 60,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी जिससे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकने में सक्षम होगा।
  • सरकार द्वारा यह राशि छात्रों के सीधे बैंक खाते में जमा कीये जाएंगे।
  • Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024 में मिलने वाली राशि से छात्र अपनी पढ़ाई के खर्चे और उससे संबंधी सामग्री खरीदने में सक्षम होगा।
  • ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के ओबीसी छात्रों के लिए ही है जिसमें प्रति जिले से केवल 600 विद्यार्थी को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • यह राशि उन ओबीसी विद्यार्थी को मिलेंगे जो दूसरे शहरों में पढ़ाई के लिए छात्रावास या किराए के कमरे में रहते हैं, उन्हें भोजन भत्ता, आवास भत्ता और निर्वाह भत्ता के लिए यह राशि दी जाएगी।
  • यह योजना छात्रों को बिना किसी आर्थिक समस्या के उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

प्रत्येक क्षेत्र में मिलने वाली कुल राशि का ब्योरा

भत्ता प्रकारमुंबई शहर, मुंबई उपनगर, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड़, नागपुरअन्य राजस्व संभागीय शहर और शेष सी श्रेणी के नगरपालिका क्षेत्रअन्य जिला स्थानअन्य तालुका स्थान
भोजन भत्ता32000280002500023000
निवास भत्ता20000150001200010000
निर्वाह भत्ता8000800060005000
कुल लागत60000510004300038000

ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 के लिए पात्रता मानदंड

ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

  • आवेदक छात्र 12वी कक्षा पूरी कर चुका हो।
  • छात्र महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र OBC केटेगरी का होना चाहिए और उसके पास कास्ट सर्टिफिकेट का होना भी अनिवार्य है।
  • आवेदक छात्र यदि विकलांग श्रेणी के अंतर्गत आता है तो उसके पास जिला सर्जन से 40% से अधिक विकलांगता होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • अनाथ श्रेणी से आवेदक छात्र के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग से अनाथ प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
  • विद्यार्थी के पास बचत बैंक खाता का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के माता-पिता का वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र दूसरे शहर में पढ़ाई कर रहा हो जहां वह अपनी पढ़ाई के लिए किराए के रूम या छात्रावास में रह रहा हो।

ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों को 12वी कक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करनी पड़ेगी। 12वी कक्षा पास कर लेने के बाद छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। जिसके तहत उन्हें व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम 60% अंक का होना अनिवार्य है। ज्ञानज्योति सावित्री बाई फुले आधार योजना 2024 के तहत 70 प्रतिशत प्रवेश व्यावसायिक और बाकी 30 प्रतिशत प्रवेश गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए होंगे। 12वी के अंक के आधार पर ही छात्रों को व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लाभ दिया जाएगा।

ज़्यादा जानकारी के लिए सरकारी निर्णय देखें।

ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है:

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10वी और 12 वी की मार्कशीट
  • बचत बैंक खाता
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों, ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने अभी कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं निकाला है और ना ही सरकार ने इस योजना के तहत इससे संबंधित कोई वेबसाईट बनाया है इसलिए आवेदकों को इस समय सिर्फ ऑफलाइन माध्यम से ही इस योजना के लिये आवेदन करना होगा जिसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हमने नीचे बताया है।

Step 1: ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को सबसे पहले अपने नजदीकी समाज कल्याण विभाग, पंचायत कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय जाना होगा।

Step 2: वहाँ से आपको ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना का फॉर्म लेना होगा।

Step 3: ज्ञानज्योति सवित्रीबाई फुले आधार योजना फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।

Step 4: फिर आपको इस फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अतेच करके वापस वहीं जमा करना होगा जहां से आपने फॉर्म लिया था।

Step 5: आवेदन फॉर्म जमा करवाने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी जिसे भविष्य के लिए संभाल कर रखना होगा।

Step 6: इसके बाद आपके फॉर्म की अच्छी तरह चाँच की जाएगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो छात्र के खाते में राशि जमा कर दी जाएगी।

उम्मीद करता हूँ आपको Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024 से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई है। ऐसी ही जरूरी सरकारी योजनाओ से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं और इस लेख को शेयर करके दूसरों तक भी यह जानकारी साझा कर सकते हैं ताकि वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

ALSO READ:

Google Wallet Apk India अब भारत में भी हुआ लॉन्च, फिज़िकल वॉलेट कैरी करने का झंझट हुआ खत्म

अभिनेता हो तो Rajkumar Rao जैसा, ऐक्टिंग के लिए कुछ भी करने को तैयार, Srikanth फिल्म में सहा था यह दर्द

7000 mAh बैटरी वाला Tecno के धांसू फोन की जल्द होगी एंट्री

Leave a Comment