Realme C65 Price in India: Samsung जैसे डिजाइन के साथ रियलमी का बड़ा धमाका, जाने 256GB वाले फोन की कीमत

Realme C65 Price in India: Realme अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C65 इसी महीने लॉन्च करने जा रही है। बीते कई समय से इस फ़ोन के कई लीक्स सामने आए हैं और अब कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। Realme C65 फ़ोन के Launch Date & Specifications के बारे में सही जानकारी पाने के लिए अंत तक बने रहिए।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

रियल्मी की तरफ से आने वाला इस ब्रैंड न्यू फ़ोन का डिजाइन Samsung Galaxy S22 से काफी मिलता जुलता देखा गया है। पंच होल वाले इस डिवाइस में मीडियाटेक का प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिलने वाला है। फ़ोन से संबंधित सभी डिटेल्स के बारे में खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मिले कुछ लीक्स के अनुसार इस फोन में कई दमदार स्पेक्स देखे गए हैं, जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

Realme C65 Launch Date

सबसे पहले हम बात करते है इस फ़ोन के लॉन्च डेट के बारे में जहां Realme कंपनी ने 1 अप्रैल की सुबह को यह ऐलान कर दिया है कि Realme C65 स्मार्टफोन 4 अप्रैल को वियतनाम में लॉन्च किया जाएगा। वियतनाम के अलावा इसे बांग्लादेश, फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया और अन्य बाजारो में भी उतारा जाएगा। हालांकि किस देश में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है।

यह भी देखें: Samsung की बैंड बजाने OnePlus ला रहा है यह अनोखा डिजाइन वाला फोन

और रही बात भारत में यह फ़ोन कब आ रहा है तो इस बारे में भी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक, Realme C65 भारत में भी 4 अप्रैल को ही लॉन्च किया जा सकता है नहीं तो इसी महीने के अंत तक भारतीय ग्राहक भी इसे खरीद सकेंगे।

Realme C65 Specifications

Realme C65 Smartphone Specifications
Realme C65 Smartphone Specifications

पोस्टर यह दावा करता है कि इस फोन का डिजाइन सैमसंग के Galaxy S22 फोन से मिलता जुलता है यानि कि इस बजट स्मार्टफोन में हमें सैमसंग जैसा प्रीमियम डिजाइन दिखेगा जो इस फोन को काफी स्पेशल बनाता है। इसके अलावा इसमें सेंट्रल पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा और Realme 12 5G के जैसे डाइनामिक बटन भी मिलने वाला है।

एक और डीटेल जो इस फोन को इस प्राइस रेंज में अनोखा बनाता है वह है इसका स्टोरेज। खबरों के मुताबिक, इसमें 6GB रैम और 256GB का स्टोरेज होगा और साथ में 5000 mAh की बड़ी बैटरी इस फोन को 1 से 2 दिन तक बैकअप देने में सक्षम होगा।

Realme C65 Display

टिपस्टर सुधांशु अंबोरे ने Realme C65 फोन के कई सारे स्पेक्स लीक कर दीये हैं उनके अनुसार इस डिवाइस में 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले देखने मिलेगा जो 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। वहीं 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ फोन में पंच होल डिस्प्ले देखा गया है। फोन की डाइमेनशन की बात करे तो 165.66 मिमी लंबाई, 76.1 मिमी छोड़ाई और 7.64 मिमी मोटाई के साथ फोन का वजन 185 ग्राम है।

Realme C65 Smartphone Camera

लीक के अनुसार, इस फ़ोन में पीछे की साइड 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया गया है और सामने की तरफ भी 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा सेंसर मिलता है। पीछे की साइड डुअल कैमरा सेटअप तो मिलेगा ही साथ में LED फ्लैश भी दिया जाएगा जो फोटोग्राफी में बहुत मददगार होगा।

Realme C65 Smartphone Processor

6GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले इस फोन में 4G LTE सपोर्ट होगा और परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। सुधांशु अंबारे का दावा है कि Realme C65 में Mediatek Helio G85 चिपसेट का प्रयोग किया गया है जो Octa Core के प्रोसेसर पर चलने की उम्मीद है। सिक्युरिटी के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इन सब के अलावा यह फोन IP54 रेटिंग से लेस होगा जो धूल और पानी की छींटों से बचाने में सहायक है।

Realme C65 Smartphone Battery & Charger

एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड इस फोन में 5000 mAh की बैटरी होगी जो 45 वाट की C type चार्जर के साथ आएगा। कंपनी की तरफ से Realme C65 में कम से कम 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है।

बात करते हैं Realme C65 Smartphone में मिलने वाले कनेक्टिविटी की तो खबरों के मुताबिक, इसमें हमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड ऑप्शन और Bluetooth v5.0, WiFi 5GHz, 3.5mm जैक और USB Type-C पोर्ट मिलेगा।

Realme C65 Price in India

Realme C65 की कीमत के बारे में बताया गया कि यह एक बजट स्मार्टफ़ोन होने वाला है, जिसकी कीमत 10 से 14 हज़ार के भीतर ही होने वाली है। एक प्रसिद्ध न्यूज पोर्टल का दावा है कि यह डिवाइस 12,999 रुपए की कीमत में आ सकता है। बहरहाल जो भी है वो तो 4 अप्रैल को फ़ोन के लॉन्च होने के बाद पता चल ही जाएगा।

उम्मीद है आपको Realme C65 फोन के Launch Date से लेकर Price और सभी Specifications के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसी ही यूजफुल कंटेन्ट पाने के लिए हमें Follow करें और इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर भी Share करके दूसरों तक यह जानकारी पहुंचाए।

यह भी देखें:

Motorola ने किया सबकी बोलती बंद, अपने शानदार फोन में 4000 रु की भारी छूट देकर मचाया तहलका

Vivo T3 5G Sale: खुशखबरी! 5000 mAh बड़ी बैटरी वाले वीवो के इस नए फोन में ₹3000 की भारी छूट

Lenovo Tab M11 की 7040 mAh बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ होगी एंट्री

Leave a Comment