OnePlus 13 Launch Date in India: Samsung की बैंड बजाने OnePlus ला रहा है यह अनोखा डिजाइन वाला फोन

OnePlus 13 Launch Date in India: चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस बहुत ही जल्द अपना वनप्लस 13 लॉन्च करने वाला है। कंपनी अपने पुराने कैमरा डिजाइन को बदलकर एक नया लुक देने वाला जो लोगो को पसंद आयेगा। साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा, 2k और भी बहुत से दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

OnePlus कंपनी ने Samsung को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने नए स्मार्टफोन में बहुत से गजब के फीचर्स लाने की कोशिश में है और डिजाइन के मामले में भी कंपनी सभी को पीछे छोड़ने की फिराक में है। अक्सर Samsung अपने स्मार्टफोन के डिजाइन और डिस्प्ले काफी फेमस है लेकिन OnePlus भी इस बार अपने ग्राहकों को कई नए एक्सपीरियंस दिलाने वाला है।

OnePlus 13 Launch Date in India

किसी को उम्मीद नहीं थी कंपनी अपने OnePlus 13 इतनी जल्दी लॉन्च करने वाला है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि OnePlus 13 भारत में इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भी दिया गया है। लेकिन कंपनी ने इस फ़ोन का एक टीजर रिलीज किया है, जिसमें से पता चलता चलता है कि इस फ़ोन के भारतीय बाजार में आने में ज़्यादा समय भी रहा है।

OnePlus 13 Design

OnePlus अपने पुराने OnePlus 10, 11 और 12 में इस्तेमाल किए गए कैमरा डिजाइन को पूरी तरह बदलने वाल है, इस नए वेरिएंट में हमें कैमरा डिजाइन वर्टिकल पोजीशन में दिखने वाला है। जो ग्राहकों को काफी अलग फील देने वाला है।

OnePlus 13 Display

Display
Screen Size6.8 inch
Display TypeLTPO AMOLED
Resolution1440 x 3168 pixels
Pixel Density510 ppi
Special FeaturesAlways-on display, 5000nit Brightness, 2160Hz PWM, Curved Display, ProXDR
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Refresh Rate120 Hz
Front CameraPunch Hole Display

डिस्प्ले में भी वनप्लस ने इस बार 6.8 इंच की बहुत ही बड़ी स्क्रीन देने वाला है जो LTPO Amoled स्क्रीन होगा। 2k स्क्रीन वाले इस डिस्प्ले में 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने वाला है जो बहुत ही ज़्यादा है, जिसकी वजह से फ़ोन को धूप में भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन सब के 120Hz रिफ्रेश रेट, 1140 x 3168 रेजोल्यूशन वो भी 510 ppi डेंसिटी के साथ हल्का से कर्व्ड डिस्प्ले मेलिना वाला है।

OnePlus 13 Camera

Camera
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera
Video Recording Resolution8K @ 24 fps UHD
Front Camera50 MP
Camera SensorsSony’s LYT-808 (50MP), OmniVision OV64B (64MP), Sony IMX581 (48MP)

कंपनी इस बार OnePlus 13 में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा सेंसर देने वाला है जिसकी मदद से 8k @24fps UHD में वीडियो रिकॉर्डिंग किया का सकेगा। सामने की तरफ भी 50 मेगापिक्सल का ही सेल्फी सेंसर होगा।

OnePlus 13 Processor

Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen4
ProcessorOcta Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SupportNot Supported

इस डिवाइस में इस बार नया Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो ऑक्टा कोर के प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा। इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 12GB + 256GB होगा।

Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v3.2
IR BlasterYes

कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth 5.4, Wifi, NFC, USB Type-C 3.2 और आईआर ब्लास्टर देखने को मिलेगा। इस फ़ोन में 3.5 mm जैक नही दिया जाएगा।

OnePlus 13 Battery

Battery
Battery Capacity5500 mAh
Charging Speed120W SUPERVOOC Charging, 65W AIRVOOC Wireless Charging, 10W Reverse Charging

OnePlus 13 में बैटरी भी बहुत बड़ी होने वाली है, जिसमें 5500 mAh की बैटरी बैकअप मिलने की उम्मीद है, जिको चार्ज करने के लिए 120 वाट का सुपर वुक चार्जिंग और 10 वाट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

OnePlus 13 Expected Price

फ़ोन की कीमत के बारे में एक प्रसिद्ध न्यूज पोर्टल का दावा है कि OnePlus 13 की कीमत भारत में 64,900 रुपए से शुरू हो सकती है।

उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा, और OnePlus 13 के Launch Date, Price और Specifications के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी।

यह भी पढ़ें:

Motorola ने किया सबकी बोलती बंद, अपने शानदार फोन में 4000 रु की भारी छूट देकर मचाया तहलका

खुशखबरी! 5000 mAh बड़ी बैटरी वाले वीवो के इस नए फोन में ₹3000 की भारी छूट

जल्द लॉन्च होगा OnePlus का यह शानदार फोन, 1 अप्रैल को तय होगी कीमत

Leave a Comment