Manjummel Boys Movie Review: क्या है मंजुम्मेल बॉयस की कहानी, जो विदेशो में भी बजा रहा है डंका

Manjummel Boys Movie Review: मलयालम भाषा की मास्टरपीस फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ की इन दिनों चारों ओर चरचाए हो रही है। आखिर हो भी क्यों ना महज 20 करोड़ रुपए में बनने वाली यह फिल्म सिर्फ 1 महीने में ही 215 करोड़ की कमाई करके मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। आज हम इस लेख में Manjummel Boys फिल्म की रिव्यू करने जा रहे हैं कि आखिर यह फिल्म क्यों आपको देखनी चाहिए साथ ही यह भी बताएंगे कि यह हिन्दी डब में ओटीटी पर कब आने वाली है।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

इस फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलो में एक अलग ही जगह बना ली है। फिल्म ने मात्र 34 दिनों में ही दुनियाभर में 215 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। जबकि भारत में इसकी कुल नेट प्रॉफ़िट 121 करोड़ रुपए है। महज 20 करोड़ की बजट में बनी इस मलयालम फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसे जल्द ही ओटीटी पर उतारने की तैयारी कर ली है।

सुपर डुपर हिट रही “मंजुम्मेल बॉयस”

मंजुम्मेल बॉयस फिल्म 22 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर चिदंबरम की निर्देशन में बनी यह फिल्म मलयालम भाषा की एक मास्टरपीस फिल्म बनकर उभरी है, जिसने कई बुलंदियो को छुआ है। किसी ने भी सोचा नहीं होगा कि 20 करोड़ की बजट में बनी इस मलयालम फिल्म को लोग इतना पसंद करेंगे। आपने भी इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर ज़रूर सुना होगा। चलिए बात करते हैं इस फिल्म को ओटीटी पर कब रिलीज किया जाएगा और साथ ही इसकी कहानी के बारे में भी जानेंगे।

ओटीटी पर कब आएगी यह फिल्म

“मजुम्मेल बॉयज” फिल्म की सफलता को देखते हुए मैकर्स ने इस फिल्म को 1 महीने बाद ही ओटीटी पर उतारने का फैसला किया है। यह फिल्म Disney+ Hotstar पर 5 अप्रैल 2024 को मलयालम भाषा में ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिन्दी डब में कब आएगी इसके बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं है। हांलांकि उम्मीद है कि जल्द ही “मजुम्मेल बॉयज” हिन्दी डब में भी ओटीटी पर देखने को मिलेगी।

“Manjummel Boys” की कहानी

“Majummel Boys” मलयालम फिल्म की एक ब्लॉकबास्टर फिल्म साबित हुई है जिसे IMDb में भी 8.7 की धमाकेदार रेटिंग मिली है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, को 2006 में तमिलनाडु के कोडाईकनाल में घटित घटना के ऊपर बनी है। कहानी में एक दोस्तों की टोली कोडाईकनाल में छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं और वहां पर उनके साथ कुछ ऐसी भयानक घटना घट जाती है जिसके बाद वे लड़के अपनी जान बचाने के लिए जद्दो जहद करते है। दरअसल वे लड़के कोडाईकनाल में स्थित प्रसिद्ध गुफाओं को देखने के इरादे से जाते है ये वही गुफ़ा होता है जो कमल हसन की फिल्म “गुना” से काफी प्रसिद्ध हुई थी।

नशे की लत में सभी लड़के चेतावनी के कारण भी एक ख़तरनाक गहरे गड्ढे के पास चले जाते है और वही उनमें से एक दोस्त उस गहरे गड्ढे में गिर जाता है। और यही से फिल्म एक अलग मोड़ ले लेती है। अपने दोस्त को बचाने के लिए बाकी दोस्त मिलकर जी तोड़ कोशिश करते हैं, वे स्थानीय लोगो से भी मदद मांगने की कोशिश करते हैं लेकिन कोई भी उनकी मदद करने को तैयार नहीं होता है। दरअसल बाद में पता चलता है कि उस गड्ढे में पहले भी 13 लोग गिर चुके हैं जिनके बारे में आजतक पता नहीं चला है और उन्ही में से एक लड़का पूर्व केन्द्रीय मंत्री का भतीजा भी था, जिनकी आजतक कोई खबर नहीं है। तमाम कोशिशों के बावजूद एक पुलिस इंस्पेक्टर उनकी मदद करने को तैयार हो जाता है और उनके साथ गुफ़ा में जाने के लिए तैयार हो जाता है।

फिल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है दर्शकों को फिल्म से बंधे रखने में कामयाब होती है और अंत तक बस यही देखने पर मजबुर करती है कि वे उस लड़के को बचा पाएंगे भी या नहीं। यही सब इस फिल्म में देखने को मिलता है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

यह भी देखें:

मृणाल ठाकुर की इन 5 फिल्मों से बनाया सभी के दिलों में जगह। ऐक्टिंग और सुंदरता से जीता सभी का दिल।

अक्षय खन्ना की 5 फिल्में जिनकी वजह से आज है दिग्गजों पर भारी, जरूर देखिए ये फिल्में।

Leave a Comment