Akshaye Khanna Best Films List: बॉलीवुड के जाने माने सुपरहिट अभिनेताओ की लिस्ट में शुमार अभिनेता अक्षय खन्ना एक बहुत ही शानदार एक्टर हैं। अक्षय खन्ना बाकी अभिनेताओं से बिल्कुल अलग हैं, वह ना तो ज़्यादा फैम पाने के चक्कर में रहते हैं और ना ज़्यादा फिल्में बनाते है। वह हमेशा अच्छी फिल्मों में ही काम करते हैं और उनकी हर एक फिल्म में वह अपनी पर्सनैलिटी से हटके अलग अलग भूमिकाएं निभाना पसंद करते हैं। आज हम अक्षय खन्ना के 49वें जन्मदिन पर उनकी 5 ऐसी ज़बरदस्त फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें शायद आपने नहीं देखा हो।
बॉलीवुड में बहुत से ऐसे अभिनेताएँ हैं जो हमेशा हीरो का किरदार निभाना ही पसंद करते हैं, वे अपने आप को किसी और किरदार में नहीं देखना चाहते लेकिन अक्षय खन्ना उनमें से बिलकल अलग है जो हमेशा हीरो बनने के चक्कर में नहीं रहते है। बल्कि ऐसा किरदार निभाना पसंद करते हैं जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखे और यही खूबी एक शानदार ऐक्टर की पहचान होती है। अक्षय खन्ना ने हीरो के अलावा विलेन के किरदार में भी कई बेहतरीन फिल्में दी है जिनमें अपनी दमदार ऐक्टिंग से वह कि बार बड़े बड़े अभिनेताओ पर भी भारी पड़ चुके हैं। चलिए अब जानते हैं अक्षय खन्ना की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जिसमें उन्होंने भिन्न भिन्न भूमिकाए निभाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया है।
1. Hulchul (2004)
हलचल अक्षय खन्ना की एक बहुत ही अच्छी और पॉपुलर कॉमेडी, ड्रामा फिल्म है, जो 1991 में आई मलयालम फिल्म गॉडफादर का रिमेक है। अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में जय अंगारचंद का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी में अंगारचंद परिवार के जिंदगी के उलझनों, प्यार, विवाद और उनके बीच हंसी खुशी घटनाओं को बखूबी दिखाया है। फिल्म काफी मजेदार और रंगीन कहानी से भरपूर है, जिसमें अक्षय खन्ना ने अपनी कॉमेडी एक्टिंग से लोगों को हंसाने में कामयाब हुए है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, ओमरेश पूरी, करीना कपूर, परेश रावल, सुनील शेट्टी और शक्ति कपूर, अरबाज खान, जैकी श्रॉफ और एहसाद वारसी जैसे लेजेंडरी एक्टर्स हैं। अगर आपको यह फिल्म देखना है तो आप इसे Amazon Prime पर देख सकते हैं।
2. Drishyam 2 (2022)
“दृष्यम 2”, इसके पहले भाग का ही सिक्वल है जो एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रेया सरन मुख्य भूमिका में हैं। दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है जो विजय सालगांवकर (अजय देवगन) परिवार के साथ “दृश्यम 1” में घटी घटना के आरोप में दोषी साबित करने की कोशिश करता है। फ़िल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री बहुत ही शानदार है जो इस फ़िल्म को एक सुपरहिट फिल्म बनाने में बखूबी योगदान दिया है। Drashyam 2 भी आपको Amazon Prime Video पर देखने को मिल जाएगा।
3. Dil Chahta Hai (2001)
फिल्म “दिल चाहता है” बॉलीवुड की एक बहुत ही शानदार फिल्म मानी जाती है, जिसमें आमिर खान, सेफ अली खान और अक्षय खन्ना ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी इन तीनों युवकों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इस फिल्म को IMDb में 8.1 बहुत ही तगड़ी रेटिंग मिली हुई है। कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को Netflix और Amazon Prime पर देखा जा सकता है।
4. Section 375 (2019)
“Section 375” साल 2019 में रिलीज हुई एक क्राइम, मिस्ट्री, ड्रामा फिल्म है। जिसमें अक्षय खन्ना ने एक वकील का किरदार निभाया है और वह अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने पर कामयाब भी हुए है। फिल्म की कहानी एक यौन उत्पीड़न युवती के चारो और घूमती है, जिसमें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा वकील के किरदार में अपनी छाप छोड़ने पर सफल हुए है। फिल्म की शानदार कहानी और सस्पेंस के चलते इसे IMDb में 8.1 की बहुत ही दमदार रेटिंग मिली है। अगर आप इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को देखना चाहते है, जिसमें अक्षय खन्ना की आकर्षित करने वाली एक्टिंग भी देखने को मिलेगी तो फिर आप इसे Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
5. Hungama (2003)
यह भी अक्षय खन्ना की एक कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से लबालब फिल्म हैं, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। कहानी में अक्षय खन्ना ने जितेन्द्र सहानी नामक एक हस्मुख किरदार निभाया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी जिसे IMDb में भी 7.6 की रेटिंग प्राप्त है। फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा आफ़ताब शिवदासानी, रिमी सेन, परेश रावल, शक्ति कपूर और राजपाल यादव जैसे बड़े बड़े कलाकार देखने की मिलते हैं। अगर आप इस फिल्म को देखने के इच्छुक है तो फिर आप इसे Disney+ Hotstar पर देख सकते है।
उम्मीद करता हूं, आपको हमारे इस लेख से कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी, अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर करके यह जानकारी साझा करे और इसी तरह के एंटरटेनमेंट जे जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।
यह भी देखें: मृणाल ठाकुर की 5 सबसे जबरदस्त फिल्में, एक बार जरूर देखनी चाहिए।