चीनी मोबाइल ब्रैंड वीवो ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo T3 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। फ़ोन की ऑनलाइन बिक्री आज 27 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा, 5000 mAh बैटरी और भी धमाकेदार फीचर्स के साथ इसकी पहली सेल में 3000 रू तक की छूट मिल रही है। चलिए फ़ोन के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में जानते है विस्तार से।
Vivo T3 5G स्मार्टफ़ोन भारत में बहुत ही दमदार फीचर्स के साथ बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है। इस प्राइस रेंज में इस फ़ोन में बहुत ही शानदार स्पेक्स देखने को मिल रहा है। 8 जीबी की रैम और 128 स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के साथ इसमें मीडियाटेक का डाईमेंसिटी प्रोसेसर मिलता है।
पहली सेल में 3000 रु की छूट
Best mobile with good camera under ₹20,000!
— DealzTrendz (@dealztrendz) March 27, 2024
Sale today at 12 PM!
Vivo T3 5G (128 GB | 8 GB RAM) from ₹17,499 (Effectively)
📌Flat ₹2,000 off with HDFC & SBI Credit Card https://t.co/n0vvT6MxuF pic.twitter.com/8f8lpAlc0m
वीवो के नए बजट स्मार्टफोन Vivo T3 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। और 8GB + 256GB वाले सेगमेंट की कीमत 21,999 रुपए है। अगर आप इस समय इस फ़ोन को Flipkart शापिंग एप से खरीदते हैं तो आप स्पेशल ऑफर के तहत 3000 रुपए तक छूट प्राप्त के सकते हैं। वहीं HDFC और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त के सकते हैं। इस ऑफर के तहत 128 जीबी का फ़ोन 17,999 और 256 जीबी वाला वेरिएंट 19,999 रुपए में आपको हो सकता है।
Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशंस
नया T3 5G फ़ोन कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक वाले दो कलर में उतारा गया है। फ़ोन का डिजाइन बहुत ही शानदार है जो प्लास्टिक फ्रेम के साथ 3D डिजाइन लुक में आता है।
डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 इंच वाले फुल एचडी डिस्प्ले में Amoled स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस होने के कारण फ़ोन की चमक बहुत ही ज़्यादा है।
वीवो T3 5G में बैक साइड में 50 मेगापिक्सल Sony IMX822 सेंसर वाला मुख्य कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का Bokeh सेंसर और अलग से 2 मेगापिक्सल का एंटी फ्लिकर सेंसर मिलता है। इस प्राइस रेंज के फ़ोन में अलग से इस तरह का सेंसर देना बहुत ही बड़ी बात है। फ्रंट साइड में भी पंच होल डिस्प्ले के साथ 16 मेगापिक्सल का हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी वाला सेंसर दिया गया है।
फ़ोन में हाई-ग्राफिक गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट का Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आप BGMI गेम HDR Ultra मॉड में आसानी से खेल सकते हैं। एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Funtouch OS 14 सॉफ्टवेयर स्किन मिलता है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट मिलता है जबकि 3.5 mm जैक देखने को नहीं मिलता।
इस डिवाइस में पिछली बार के फ़ोन T2 Pro की तुलना में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 5000 mAh के साथ आता है। चार्जिंग के लिए Type-C चार्जिंग पोर्ट वाला 44W फ्लेश चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
बाकी फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.3, USB Type-C 2.0 OTG और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कंपनी को तरफ से डिवाइस में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और सुरक्षा के लिए 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
उम्मीद करता हूं आपको Vivo T3 5G फ़ोन के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी और आप अपने लिए एक अच्छा फ़ोन खरीदने के बारे में सही निर्णय के पाएंगे। इस आर्टिकल को शेयर करे और टेक्नोलॉजी से जुड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।
यह भी देखें:
Bahut achha, achha fone hai. Apke likhne ka tarika bi bahut achha hai.