OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India: स्मार्टफोन युजर्स के लिए एक अच्छी खबर है, चीनी कम्पनी OnePlus भारत में 1 अप्रैल 2024 को नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 लॉन्च करने वाला है, इस फोन में स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर, 5500 mAh की बैटरी और एमोलेड स्क्रीन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। चलिए OnePlus के इस धांसू स्मार्टफोन के Features, Specifications और Price के बारे में विस्तार से जाने।
OnePlus Nord CE 4 Expected Price
OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन एक मिड बजट स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी कीमत अनुमानतः 25,000 रुपए हो सकती है जिसमें 256 जीबी का बेस स्टोरेज मिलने वाला है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस फोन की असली कीमत के बारे में नहीं बताया गया है। लेकिन अच्छी बात है कि इसको आने में ज़्यादा समय नहीं है, Nord CE 4 भारत में 1 अप्रैल के दिन लॉन्च होगा, जिसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू हो सकती है।
OnePlus Nord CE 4 Specs
ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ OnePlus Nord CE एक 5G स्मार्टफोन होने वाला है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के कैमरे से लेकर 12 जीबी तक का रैम देखने को मिलेगा। इन सब के अलावा फ़ोन में 100 वाट का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे फ़ोन को 100% तक चार्ज होने में मात्र 26 मिनट का समय लगेगा। अभी तक फ़ोन से संबंधित जितनी भी स्पेक्स और फीचर्स का कंपनी की तरफ से खुलासा किया है उन सब के बारे में हमने नीचे टेबल में लिखा है।
Feature | Specification |
---|---|
DISPLAY | 6.74 inches, AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+ |
Resolution: 1240 x 2772 pixels | |
PLATFORM | OS: Android 14, ColorOS 14 |
Chipset: Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) | |
MEMORY | 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, Expended Upto 1TB |
MAIN CAMERA | Dual: 50 MP, f/1.8, 26mm (wide) |
8 MP, f/2.2, 16mm | |
Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps | |
SELFIE CAMERA | Single: 16 MP, f/2.4, 26mm (wide) |
Video: 1080p@30fps | |
SOUND | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers |
3.5mm jack: No | |
CONNECTIVITY | WLAN: Wi-Fi 802.11 |
Bluetooth: 5.4 | |
NFC: Yes | |
Infrared port: Yes | |
Radio: No | |
USB: USB Type-C 2.0 | |
FEATURES | Sensors: Fingerprint (under display, optical) |
BATTERY | Type: 5500 mAh, non-removable |
Charging: 100W wired, 1-100% in 26 min (advertised) | |
MISC | Colors: Gray, Green |
OnePlus Nord CE 4 Display
6.74 इंच की Amoled स्क्रीन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है जो 1240 X 2772 पिक्सल डेंसिटी के साथ 1B कलर के साथ आयेगा। फोन की डिस्प्ले को लेकर कंपनी का दावा है कि यह लो-लाइट कंडीशन में भी अच्छे विजुअल्स प्रदान करने में सक्षम होगा। फोन के टीज़र में हमने देखा कि इसमें सेंटर्ड पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है। इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए इस फ़ोन में प्लास्टिक बॉडी फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी देखें: Nothing 2a को टक्कर देने के लिए रियलमी ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा फ़ोन
OnePlus Nord CE 4 Camera
So the main camera sensor used in OnePlus Nord CE 4 is LYT600??
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) March 25, 2024
In the recent trakin tech video it's mentioned that they are using the LYT600 main sensor in it..
If that's true then it's a downgrade IMO …
But the good thing is it packs in bigger 5500mAh battery.
What do you… https://t.co/ihRUsovuZ5 pic.twitter.com/pDSDQtLKdQ
Nord CE 4 5G Smartphone में डुअल कैमरा सैटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन रियर कैमरा और 16mm के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा देखने को मिलेगा। इतने दमदार कैमरा सेटअप होने के कारण युजर्स आसानी से इसमें 4K@30/60fps और 1080@30/60/120fps में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
सामने की तरफ भी 26 mm का वाइड एंगल लेंस सपोर्टेड 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है, जो Full HD में वीडियो शूट कर सकने में सक्षम होगा।
OnePlus Nord CE 4 Processor
डिस्प्ले और कैमरा के अलावा OnePlus Nord CE 4 5G में Snapdragon 7+ Gen 3 का पावरफुल चिपसेट मिलेगा जो Octa Core के प्रोसेसर पर चलने वाला है। बढ़िया चिपसेट वाले इस फ़ोन में 256GB + 8GB, 256GB + 12GB के दो स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च होंगे। इतनी बड़ी स्टोरेज होने के बाद भी कंपनी ने 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज लगाने का ऑप्शन दिया है।
एंड्रॉयड 14 पर चलने वाले इस फ़ोन में कंपनी की तरफ से एंड्रॉयड 15, 16 और 17 का भी अपडेट देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फ़ोन में ColorOS 14 का यूआई देखने को मिलेगा। जो कहीं ना कहीं Realme और Vivo से मिलता जुलता है।
OnePlus Nord CE 4 Battery & Charger
फ़ोन का सबसे ज़्यादा चर्चाओ में रहने वाला सेगमेंट इसका बैटरी और चार्जर है, जिसमें कंपनी ने 5500 mAh बैटरी के साथ यूएसबी टाईप-C का सपोर्ट मिलता है। फ़ोन के साथ 100 वाट का सुपरफास्ट चार्जर मिलेगा जो इसको पूरी तरह चार्ज करने में 26 मिनट का ही समय लगेगा।
उम्मीद करता हूं आपको OnePlus Nord CE 4 5G Smartphone Launch Date, Price और Specifications के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी और आप अपने लिए एक अच्छा फ़ोन खरीदने के लिए सही विकल्प ले सकेंगे।
यह भी देखें: