Lenovo Tab M11 की 7040 mAh बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ होगी एंट्री

Lenovo Tab M11 भारत में 26 मार्च को लॉन्च होगा। जिसके कई फीचर्स और स्पेक्स का पता चल चुका है। यह टैब भारत में 4GB RAM + 64GB और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आने वाला है। भारतीय युजर्स इसे अमेजन से खरीद सकेंगे। चलिए इस M11 टैब के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डालें।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

26 मार्च को भारत में लॉन्च

चीनी कम्पनी Lenovo ने अपने आगामी Tab M11 का भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म कर दिया है। 26 मार्च से भारतीय युजर्स इसे अमेजन से खरीद सकते हैं इसके अलावा इसे Lenovo के ऑफिशियल साइट से भी इसे खरीदा जा सकता है। Android 13 पर बेस्ड इस टैब में कई सारे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

ये है Lenovo Tab M11 के स्पेक्स

Lenovo Tab M11 Specifications
Lenovo Tab M11 Specifications

Lenovo M11 टैब के स्पेक्स के बारे में बात करे तो इसमें Mediatek Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही 4GB और 8GB रैम के 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ मिलने वाला है। लेकिन अगर आपको और भी ज़्यादा स्टोरेज की ज़रुरत पड़ती है तो फिर आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 1 टीबी तक बड़ा सकते हैं।

M11 Tab में 11 इंच का फुल एचडी IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा जो 90Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रेजोल्यूशन की बात करे तो 1920×1200 पिक्सल डेंसिटी के साथ 400 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया जाएगा।

M11 में 13 मेगापिक्सल का मैन रियर कैमरा दिया जाएगा जिसे सपोर्ट करने के लिए 8 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। वहीं सामने की तरफ भी 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलने वाला है।

यह भी देखें: 6000 mAh बैटरी के साथ दुनिया के सबसे स्लिम स्मार्टफोन की कीमत है बस इतनी।

सबसे अच्छी बात है कि इस टैब में 7040 mAh की बैटरी मिलने वाला है, जिसे चार्ज करने के लिए USB Type-C 2.0 पोर्ट का चार्जिंग पोर्ट और 15 वाट का चार्जर मिलने वाला है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, वाई वाई 802.11ac, डॉल्बी एटमॉस साउंड एक्सपीरियंस, और 3.5 एमएम जैक भी देखने को मिलेगा लाउडस्पीकर के लिए 4 स्टीरिओ स्पीकर देखने को मिलने वाला है। M11 टैब में 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलने वाला है।

Lenovo Tab M11 में एंड्रॉयड 13 ऑन द बॉक्स मिलने वाला है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 का भी अपडेट दिया जाएगा। जो यूजर को खुश करने के लिए काफी है।

बस इतनी है M11 की कीमत

फिलहाल कंपनी की तरफ से Lenovo Tab M11 की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी भी दी गई है, लेकिन खबरों के मुताबिक इस M11 Tab की भारत में कीमत 14,990 रुपए से शुरू हो सकती है। उपभोक्ता इसे 26 मार्च सुबह 11 बजे से अमेजन और लेनोवो की साईट से खरीद सकते हैं। लुना ग्रे और सीफोम ग्रीन 2 कलर ऑप्शन के साथ यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी देखें: शाओमी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, iPhone 15 से भी हैं कई गुना बेहतर

यह भी देखें: Realme Narzo 70 Pro 5G से उठा पर्दा, Nothing 2a को टक्कर देने के लिए रियलमी ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा फ़ोन

Leave a Comment