WhatsApp Call Recording करना हुआ आसान, कंपनी ने रिलीज किया नया फीचर

WhatsApp Call Recording: आज के समय में व्हाट्सएप मैसेजिंग एप तो सभी लोगों के फोन में इंस्टॉल होता ही है। व्हाट्सएप में आए दिन नए-नए फीचर्स आते रहते हैं जो लोगों के जीवन को काफी आसान बनाते हैं हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सएप में एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है जिसकी मदद से अब आप व्हाट्सएप में होने वाले कॉल्स को रिकार्ड करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं पड़ेगी WhatsApp के कॉल को रिकार्ड करने लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे जिनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

इससे पहले व्हाट्सएप में किसी भी तरह का कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन नहीं दिया गया था, जिसकी वजह से यूजर्स जरूरी कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर पाते थे या फिर जो लोग थोड़े बहुत टेक्निकल नॉलेज रखने वाले हैं वे किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अब आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप व्हाट्सएप में ही कॉल रिकॉर्डिंग बड़ी आसानी से कर पाएंगे।

इस तरीके से करे WhatsApp के कॉल्स को रिकॉर्ड

whatsapp call recording feature in samsung

दोस्तों WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप जिसकी गूगल प्लेसटोर में 5 बिलिअन से अधिक डाउनलोड है। कंपनी अपने एप में आए दिन नए नए फीचर्स लाता रहता है जिससे यूजर्स को व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने में मज़ा आता है। वही अब आपको व्हाट्सएप के कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए भी किसी तरीके की थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नही हैं बस व्हाट्सएप में इस सेटिंग को ऑन करते ही आपके व्हाट्सएप कॉल्स अपने आप रिकॉर्ड होने लगेगा।

अगर आप सैमसंग का फोन चलाते हैं और अपने व्हाट्सएप कॉल को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इस तरीके को अपनाए..

  • सैमसंग फोन में “WhatsApp Call Recording Feature” को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपना whatsapp एप ओपन करिए।
  • इसके बाद थ्री डॉट मेनू पर जाए और नीचे की तरफ Setting ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन को ढूंढना है, और उसे ऑन कर देना है
  • और बस इसके बाद आपके फोन में WhatsApp Call Recording शुरू हों जाएगा।

OnePlus यूजर इस तरीके से करे WhatsApp Call Recording

whatsapp call recording in android

अगर आप एक OnePlus यूजर हैं और अपने व्हाट्सएप के कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने OnePlus फोन के सेटिंग में जाकर ऑटोकॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन को ऑन करना होगा और उसके बाद जब भी आप व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए किसी से बात करेंगे तो आपका कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा। और रिकॉर्डिंग औडियो आपके मोबाईल के फाइल स्टोरेज में दिखने लगेगा जहां से आप उसे सुन सकते हैं या फिर किसी को भेज भी सकते हैं।

लेकिन अगर आपके फोन में WhatsApp Call Recording ऑप्शन नहीं मिलता है तो हम आगे जो तरीका बताने जा रहे हैं उसके जरिए आप भी “WhatsApp Call Recording Feature” का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही अगर अगर आपके OnePlus और Samsung के अलावा किसी और कंपनी का स्मार्टफोन है तो भी यह तरीका 100% काम करेगा।

जिन मोबाईल फोंस में WhatsApp Call Recording का फीचर नहीं दिया गया है उनको अपने फोन में Google Playstore से एक ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम “Cube ACR” हैं। यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे इंस्टॉल किया हुआ है और यह एप पूरी तरह से सिक्योर भी है। Cube ACR एप की मदद से आप WhatsApp Calls के अलावा सभी तरीके के Calls को भी आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे। साथ ही आप मैनुअली भी कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन करते हैं जिसकी मदद से आप अपनी मर्जी से किसी भी स्पेसिफिक कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे साथ ही इसमें ऑटोकॉल रिकॉर्ड का ऑप्शन भी मिलता है।

हमारे इस लेख के बारे में अपनी राय जरूर दे, नीचे कमेंट बॉक्स में। कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दीजिए और इसी तरह के हाई क्वालिटी कंटेंट रोजाना पाने के लिए सादा खबर न्यूज ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।

यह भी देखें: Nothing 2a को टक्कर देने के लिए रियलमी ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा फ़ोन

यह भी देखें: 1080 DSLR केमरे वाला इंफीनिक्स नोट 40 5G के फीचर्स हुए लीक, बस इतनी सी कीमत के साथ लॉन्च के लिए तैयार

यह भी देखें: शाओमी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, iPhone 15 से भी हैं कई गुना बेहतर

Leave a Comment