Realme Narzo 70 Pro 5G से उठा पर्दा, Nothing 2a को टक्कर देने के लिए रियलमी ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा फ़ोन

Realme Narzo 70 Pro 5G: भारत की नंबर वन मोबाईल कंपनी “Realme” ने अपना नया Ai फ्यूचरिस्टिक वाला मिड रेंज स्मार्टफोन आज लॉन्च कर दिया है। यह realme की तरफ से आने वाला “Narzo” सीरीज का अगला स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने Realme Narzo 70 Pro 5G नाम दिया है। लॉन्च से ठीक पहले ही कंपनी ने इस फोन से संबंधित कि फीचर्स और स्पेक्स भी कन्फर्म कर दिए थे वहीं अब फोन के लॉन्च हो जाने के बाद इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स सामने आ चुकी है जिनके बारे में हम आगे जानेंगे।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को Mediatek 7050 Processor के साथ रिलीज किया गया है साथ ही इसमें सोनी का दमदार कैमरा सेंसर दिया जा रहा है, बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी मिल रही है। एक्स्पर्ट्स की माने तो इस मिड बजट स्मार्टफोन की टक्कर सीधे Nothing Phone 2a, Poco X6 Neo, iQOO Z9 5G और Redmi Note 13 से होगी।

Realme Narzo 70 Pro 5G Specs

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम ऑन द बॉक्स मिलने वाला है साथ ही रियलमी यूआई 5.1 पर चलने की उम्मीद है, फोन में बड़ी बैटरी बैकअप होने के साथ ही एक अच्छा पावरफुल मीडियाटेक का चिपसेट भी दिया गया है साथ ही 8GB रैम और 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन हाल ही में लांच हुई Nothing Phone 2a को बहुत ही अच्छा खासा टक्कर देने वाला है साथ हि फोन की कीमत भी Nothing Phone 2a से काफी कम है।

FeatureSpecification
Body
Dimension: 162.95 mm x 75.45 mm x 7.97 mm
Weight: 195 g (Heavy)
Display
Type: 6.67 inch, AMOLED Screen, Refresh Rate: 120hz
Resolution: 1080 x 2400 pixels
Pixel Density (PPI): 405 ppi (Average)
Peak Brightness: 2000 nits
Notch: Punch Hole
Camera
Rear Camera: 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Video Recording: 4K UHD
Front Camera: 16 MP
Front Camera Sensor: Sony IMX890
OS
Android 14, Realme UI – 5.1
3 Year Software Updates, 4 Years Security Updates
Technical
Chipset: Mediatek Dimensity 7050
Processor: 2.6 GHz, Octa Core
Ram: 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM (Fast)
Storage: 128 GB & 256 GB
Expandable Storage: Memory Card (Hybrid)
Connectivity
Network: 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.2
WiFi – Yes, NFC – Yes
USB-C v2.0
Battery
5000 mAh Non Removal
67W superVOOC Charging (Average)
Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications

Narzo 70 Pro Design

अगर हम Realme Narzo 70 Pro 5G के डिजाइन के बारे में बात करें तो इस फोन का बॉडी डिमेंशन 162.95 mm x 75.45 mm x 7.97 mm है जबकि इसका वजन 195 ग्राम है।

Narzo 70 Pro 5G के बैक साइड का डिजाइन Narzo 12 Pro से बहुत ज्यादा मिलता जुलता है, सामने की तरफ हमें माइनर बेजल्स वाला हल्का सा कर्व डिस्प्ले मिलता है वही पीछे की साइड इसका डिजाइन और भी ज्यादा शानदार है जहां पर इसमें एक बड़ा सा कैमरा सेगमेंट दिया है और होराइज़न ग्लास डिज़ाइन भी है जो डुअल-टोन फिनिश के साथ देखने में यह फोन बहुत ही शानदार और प्रीमियम लुक देता है। ग्लास गोल्डन और ग्लास ग्रीन दो कलर वेरिएंट में यह फोन भारत में उपलब्ध कराया गया है।

Narzo 70 Pro 5G Camera

कैमरा सेगमेंट के बारे में बात करें तो रियलमी के इस फोन में बैक साइड में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मिलता है जहां पर इसका मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर वाला है जिसका एपर्चर  f/1.88 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। इसको सपोर्ट देने के लिए 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो और केमरे दिए गए हैं। दूसरी तरफ फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का Hynix Hi1634Q सेंसर वाला सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

Narzo 70 Pro 5G Display

Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन में 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्पले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल डेंसिटी है साथ ही फोन में 120hz का रिफ्रेश रेट और 2200hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है वहीं रोशनी में फोन की ब्राइटनेस 2000 निट्स पीक तक पहुंच जाती है जो बहुत ज्यादा है।

Narzo 70 Pro 5G Processor

Realme Narzo 70 Pro 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसमें बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, और दूसरा 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में Octa Core का Mediatek Dimencity 7050 SoC प्रोसेसर जोड़ा गया है। एंड्रॉयड 14 ऑन द बॉक्स मिलने के साथ ही Realme UI 5.1 के इसमें 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाला है।

Narzo 70 Pro 5G Battery & Charger

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में 67 वाट का SuperVooc वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है, जो 5000 mAh की बड़ी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 1 घंटे से भी कम समय लेता है। 5G हैंडसेट के साथ ही यह फोन, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, NFS और USB Type-C को सपोर्ट करता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Features

नार्जो 70 प्रो 5G फोन में एयर जेस्चर फीचर दिया गया है जिसकी मदद से फोन को इशारों से ही कंट्रोल किया जा सकता है, और यही इसका सबसे ज्यादा हाईलाइटिड फीचर भी है। इस फीचर से काफी मदद मिलने वाला है जैसे कि अगर आप किचन में या कहीं और काम कर रहे हैं और आपके हाथ गंदे हैं तो फिर आपको फोन यूज करने के लिए इसे छूने की भी जरूरत नहीं होगी आप इसे इशारों से कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके अलावा फोन में रैन वाटर टच सपोर्ट भी दिया गया है जिसे कंपनी ने एकवा टच का नाम दिया है। इसकी मदद से यूजर फोन को गीले हाथों में भी आसानी से चला सकता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India

Realme Narzo 70 Pro 5G Price
Realme Narzo 70 Pro 5G Price

Narzo 70 Pro 5G, 19 मार्च को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, फोन के 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज की कीमत भारत में 19,999 रु रखी गई है, वहीं 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। फ़ोन की बिक्री रियलमी इंडिया वेबसाईट और ऐमज़ान में 22 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं इसकी अर्ली बिक्री 19 मार्च शाम 6 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसमें यूजर्स को 4,299 रुपए का अधिक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

इतना ही नहीं Realme Narzo Pro 5G फोन के साथ कंपनी Realme Buds T300 एयरबड्स बिल्कुल मुफ़्त में दे रही है जिसका ओरिजिनल MRP 2,299 रुपये हैं। और अगर आप बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 8GB + 128GB वाले वेरिएन्ट में 1000 रुपए का अधिक डिस्काउंट और 8GB + 256GB वाले में 2000 रुपए का छूट मिल रहा है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारे इस लेख के माध्यम से Realme Narzo 70 Pro 5G फोन के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और जुड़े रहिए सादा खबर के साथ टेक्नॉलजी से संबंधित नई नई जानकारियाँ रोजाना पाने के लिए।

यह भी देखें: शाओमी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, iPhone 15 से भी हैं कई गुना बेहतर।

यह भी देखें: 1080 DSLR केमरे वाला Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, बस इतनी सी कीमत के साथ Launch के लिए तैयार।

1 thought on “Realme Narzo 70 Pro 5G से उठा पर्दा, Nothing 2a को टक्कर देने के लिए रियलमी ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा फ़ोन”

Leave a Comment