PM Surya Ghar Yojana 2024 Apply Online – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन प्रिक्रिया, Eligibily Criteria, Benefits

PM Surya Ghar Yojana: हमारे देश की केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए समय समय पर नई नई योजनाए लाती रहती है क्योंकि भारतीय सरकार अपने देशवासियों के प्रति बहुत ही जागरूक है इसलिए अब सरकार ने पर्यावरण सुरक्षा, रोज़गार को बढ़ावा और महंगी बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का आरंभ किया है।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

Contents

पीएम सूर्य घर योजना की घोषणा 1 फरवरी 2024 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बचत पेश करते हुई घोषणा की थी। इस योजना से नागरिकों को बहुत से फायदे मिलने वाले हैं, सरकार ने देश के 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का फैसला लिया है जिससे गरीब परिवारों के लोग महंगे बिजली बिल के भूकतान से छुटकारा पा सकेंगे और सोलर पैनल के जरिए ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

इन सब के लिए सरकार 75,000 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। आज हम इस लेख के जरिए PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं, जैसे आवेदन प्रिक्रिया, इसके फायदे, पात्रता और जरूरी दस्तावेज और सब्सिडी के बारे में बताएंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अंत तक बने रहिए।

PM Surya Ghar Yojana 2024 Overview

22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 की घोषणा की थी। इस योजना के जरिए सरकार 1 करोड़ परिवारों के घरों में सोलर पैनल लगाकर उन्हें बिजली बिल मुफ़्त करना चाहती है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से कम हैं वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PM Surya Ghar Yojana 2024 के अंतर्गत सरकार 300 यूनिट बिजली बिल बिल्कुल मुफ़्त में दे रही है। इस योजना के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in को लॉन्च कर दिया है जहां पर आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी और साथ ही यहाँ से आप इस योजना के लिए आवेदन भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें:

PM Surya Ghar Yojana के बारे में मुख्य बिन्दु:

योजनाPM Surya Ghar Yojana
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
घोषणा कब हुई23 जनवरी 2024
कब शुरू हुई13 फरवरी 2024
विभागMinistry Of New And Renewable Energy
उद्देश्य1 करोड़ लोगों के घर की छत पर सोलर पैनल लगाना
लाभार्थीसालाना आय 1.5 लाख से कम वाले गरीब परिवार
Free बिजली यूनिट300 Unit
आवेदन प्रिक्रियाOnline
आधिकारिक वेबसाईटpmsuryaghar.gov.in
सब्सिडी केलकुलेटरयहाँ क्लिक करे
टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर15555

PM Surya Ghar Yojana 2024 का उद्देश्य

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना भारत सरकार द्वारा फरवरी 2024 में शुरू की गई थी इस योजना के तहत सरकार लोगों को अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है जिससे सालाना 15,000 करोड़ रुपए की बचत होगी। इससे ग्रीन हाउस गैसों का प्रभाव कम होगा, इलेक्ट्रिकल व्हीकल को चार्ज करने की सुविधा बड़ेगी, वेंडर्स के रूप में रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा इनके अलावा सोलर पैनल और मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस में टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओं में भी बहुत से रोज़गार मिलेंगे।

सोलर पैनल लगवाने पर आवेदक को सब्सिडी भी मिलेगा और स्टेट बैंक द्वारा कम ब्याज पर 10 वर्ष तक के लिए लॉन भी मिल सकता है। क्योंकि सोलर पैनल को सूर्य की रोशनी से ऊर्जा मिलता है तो इससे स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा मिलेगा और प्रयावरण प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। सरकार इस योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ़्त में बिजली दे रही है।

PM Surya Ghar Yojana 2024 से मिलने वाले फायदे

PM Surya Ghar Yojana के जरिए निम्नलिखित फायदे मिलने वाले हैं:

  • 1 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली का लुत्फ उठा पाएंगे।
  • आवेदक को सोलर पैनल लगवाने पर 60% से 80% तक Subsidy भी मिलेगा।
  • इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर 10 वर्ष तक के लिए कम ब्याज दरों पर 6 लाख रुपए तक का लोन भी प्राप्त किया जा सकेगा।
  • इस योजना के अन्तर्गत अतिरिक्त बिजली पावर ग्रिड को बेचकर आय कमाया जा सकता है।
  • जिन परिवारों का गुजारा 300 यूनिट तक हो जाता है उनके लिए मुफ़्त बिजली हो जाएगी।
  • वेंडर्स और सोलर पैनल और मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस में टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओं में भी रोज़गार के अवसर मिलेंगे।
  • क्योंकि सोलर पैनल सूर्य की रोशनी से ऊर्जा लेती है तो यह पूरी तरह से प्रयावरण के लिए लाभदायक होगा और प्रदूषण को कम किया जाएगा।
  • लोगों में सोलर पैनल और स्वच्छ बिजली की और जागरूकता बड़ेगी।

घरेलु छत के लिए उपयुक्त सौर ऊर्जा प्लांट क्षमता:

मासिक बिजली खपत (यूनिट)उपयुक्त छत सोलर प्लांट क्षमतासब्सिडी सपोर्ट
0-1501-2 किलोवॉट₹ 30,000/- से ₹ 60,000/-
150-3002-3 किलोवॉट₹ 60,000/- से ₹ 78,000/-
> 3003 किलोवॉट से अधिक₹ 78,000/-

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का घर और घर में छत का होना अनिवार्य जो सोलर पैनल लगाने के लिए बिल्कुल योग्य हो।
  • घर में बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • आवेदक का नाम BPL सूची या मानरेगा के अंतर्गत होना चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय 1.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कंजूमर नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी पर ना हो।
  • आवेदक का आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए।

इन सभी योग्यताओं के होने के पश्चात आप PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं और 2KW सोलर पैनल से सालाना 9460 रुपए की बचत कर पाएंगे।

PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है:

  • आधार कार्ड (मोबाईल नंबर से लिंक)
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • घर की छत का मालिकाना हक प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईडी

Solar Panel लगवाने के लिए लागत

Solar PanelInvestment
1KW50 हजार रु
2KW1.10 Lakh रु
3KW1.45 Lakh रु

PM Surya Ghar Free Electricity Yojana 2024 Apply Online – आवेदन प्रिक्रिया

पीएम सूर्य घर योजना 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित तरीकों को अपनाए:

स्टेप 1: सबसे पहले Registration फॉर्म भरना पड़ेगा। जिसका ऑनलाइन Process है

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
  • होम पेज पर लेफ्ट साइड पर Apply for Rooftop Solar के ऑप्शन पर जाइए।
  • अब यहाँ आपको सबसे पहले Registration करना होगा, जिसके लिए State, Electicity Disctribution Company, Electricity Consumer Number, Mobile No, और Email ID की आवश्यकता होगी:
  • अब आपका Registration Process पूरा हो चुका है। लेकिन अगर आपने Registration पहले ही कर लिया है तो यहाँ तक Skip कर दे।

स्टेप 2: Registration के बाद Apply For Rooftop Solar Installation Process के लिए Step-by-Step Process

  • Registration Process पूरा के बाद Mobile Number, Consumer Number और Capcha के जरिए Login पर क्लिक करे।
  • आगे Next फिर Proceed पर क्लिक करने के बाद Apply for Rooftop Solar Installation का पेज खुल जाएगा।
  • अब जरूरी जानकारी बिजली बिल के हिसाब से भरनी है।
  • इसके बाद Click for Solar Rooftop Calculator पर क्लिक करना है। जानकारी भरने के बाद Calculate बटन पर क्लिक करना है लेकिन आप अपने हिसाब से इसमे बदलाव भी कर सकते हैं।
  • अब बाकी की सभी जानकारी सही से भरना है और Save & Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अंतिम महीने के बिजली बिल की कॉपी अपलोड करने के बाद Save बटन पर क्लिक करना है फिर Final Submission पर क्लिक करना है।
  • अब आपका Rooftop Solar Installation Process Complete हो गया है।

स्टेप 3: Rooftop Solar Subsidy में अप्लाई करने का तरीका

  • Rooftop Solar Installation Process में Final Submission करने के बाद Go to Bank Details का ऑप्शन दिखाई देगा जिसकर क्लिक करना है।
  • अब Bank Details for Subsidy पेज पर बैंक से जुड़ी सभी जानकारी सही से फिल करना है ताकि Subsidy सीधे आपके बैंक खाते में आ सके।
  • अब Submit to MNRE पर क्लिक करना है और आपका Subsidy प्रोसेस भी पूरा हो गया।
  • अब PM Surya Ghar Yojana की तरफ से आपके ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा।
  • इसके बाद Verification के लिए कोई अधिकारी आपके आपके घर पर विज़िट करेगा।
  • Verification के बाद Subsidy का पूरा अमाउन्ट आप Official Website पर चेक कर पाएंगे।
  • इसके लिए Login करने के बाद Download E-Token पर क्लिक करना है और एक PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी जिसमें आप देख पाएंगे कि सरकार द्वारा आपको कितनी सब्सिडी दी जाएगी।

स्टेप 4: Solar Panel Vendars List के लिए अप्लाई

  • सब्सिडी की फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद आप सोलर पैनल को अपने छत पर लगवा सकते हैं।
  • इसके लिए फिर से Official Website पर जाना है।
  • फिर Empanelled Vendors in my Area पर क्लिक करना है।
  • अब Vendars की पूरी लिस्ट आ जाएगी। अपने Area के Vendars List के लिए सर्च बॉक्स में अपना Area का नाम दर्ज करे।
  • इसके बाद चुने गए एरिया के सभी वेंडर्स की लिस्ट आपके सामने देगी। इनमें से आप किसी भी Vendars से Contact कर सकते हैं जिसके लिए Contact Me बटन पर क्लिक करना है या दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
  • फिर आपके पास Vendars की तरफ से कॉल आएगा और आगे आप उनसे बात करके सोलर पैनल को अपनी सुविधा के हिसाब से लगवा सकते हैं।

सब्सिडी के लिए आवेदन प्रिक्रिया

सोलर पैनल लगवा लेने के बाद आप सब्सिडी को सीधे अपने बैंक खाते में मँगवा सकते हैं जिसके लिए प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है:

  • सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • फिर राइट साइड में Help Documents पर क्लिक करके Aggreement with Scope ऑप्शन चुनना है।
  • इसके बाद आपके पास एक फॉर्म खुल जाएगा जिसका प्रिन्ट आउट निकाल लेना है।
  • फिर इसी फॉर्म को अपने वेंडर्स (जिसने सोलर पैनल लगाया था) उसी से भरवा लेना है।
  • इसके बाद दुबारा पोर्टल पर लॉगिन करके Submission Installation Details पर क्लिक करना है।
  • फिर Name of Vendar में अपने Vendar का नाम सिलेक्ट करना है।
  • फिर Choose File पर क्लिक करके भरे हुए फॉर्म की स्कैन कॉपी अपलोड कर देना है।
  • आगे Save & Next पर क्लिक करना है और बाकी पूछी गई जानकारी को सही से फिल करना है।
  • पूछी गई सभी जानकारी सही से भर लेने के बाद Save & Next पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ आप अपने सोलर पैनल के साथ एक सेल्फ़ी खिचकर फोटो अपलोड कर देना है।
  • अब DISCOM के द्वारा दिया एक सर्टिफिकेट भी अपलोड करना है। फिर Save & Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Protection checklist में से Yes या No ऑप्शन चुनना है।
  • अब Final Submit बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद कुछ दिनों के भीतर अधिकारी आपके सोलर पैनल की एक आखिरी बार Verification करेंगे और सब कुछ सही होने के बाद मीटर लगा दिया जाएगा।
  • ये सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकी सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

PM Surya Ghar Yojana में मिलेगा 6 लाख का Loan

इस योजना के लिए सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से 10 वर्ष तक का लोन भी देने का प्रावधान किया है जिससे 10KW सोलर के लिए 6 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। जहां 20% खर्च आवेदक को देना होगा और बाकी के 80% बैंक द्वारा दिए जाएंगे।

दूसरी तरफ 3KW सोलर के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन मिल ले सकते हैं जिसमें 90% खर्च बैंक द्वारा दिए जाएंगे और 10% आवेदक को देना होगा।

और भी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इस विडिओ को भी देख सकते हैं या फिर अन्य योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाईट को विज़िट करे।

FAQs – PM Surya Ghar – Muft Bijli Yojana

प्रश्न 1: 2KW सोलर के लिए कितने रुपए की बचत होगी?

उत्तर: 2 KW सोलर में आप सालाना 9460 रु तक की बचत कर सकते हैं।

प्रश्न 2: 1.5 टन AC के लिए कितना बड़ा सोलर लगवाना पड़ेगा?

उत्तर: 1.5 टन AC के लिए 250 वाट की क्षमता वाले 10 सोलर लगवाने पड़ेंगे।

प्रश्न 3: PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: PM Surya Ghar Yojana के लिए Online अप्लाई कर सकते हैं।

अन्य योजनाएँ:

UP Kanya Vidya Dhan Yojana Apply Online 2024: यूपी कन्या विद्या धन योजना आवेदन, योग्यता और लाभ

Namo Drone Didi Yojana Kya Hai: Eligibility, Apply Online, Benefits. PM Drone Didi Yojana 2024

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024: छात्रों को मिलेगा ₹60,000 प्रति वर्ष, ऐसे करे आवेदन

Leave a Comment