Google Wallet Apk Launched in India: गूगल ने अपना वॉलेट एप भारत में भी लॉन्च कर दिया है। अब आपको फिज़िकल वॉलेट साथ में कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें कैश से लेकर एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड यहाँ तक की आधार व पैन कार्ड तक स्टोर करके रख सकते हो। चलिए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करे और इसके सभी फीचर्स के बारे में।
Google Wallet India में हुआ लॉन्च
Google Wallet now seems to be working in 🇮🇳 India. Can add cards and use like Gpay if your phone has NFC.
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) April 10, 2024
Further, wearOS watches (like OnePlus Watch 2) will probably get it too. Definitely a nice upgrade. pic.twitter.com/JZQYFp2fbK
Google Wallet एक ऐसा डिजिटल वॉलेट है जो आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाता है इसे सबसे पहले साल 2022 में गूगल द्वारा लाया गया था लेकिन यह भारत में ज्यादा दिनों तक नहीं चला था और कंपनी ने इसे भारत में UPI एप की बड़ती डिमांड को देखते हुए इसे बंद कर दिया था। लेकिन अब कंपनी ने दुबारा इस Apk को इंडिया में री-लॉन्च कर दिया है।
Google Wallet Apk को कैसे इंस्टॉल करे
Google Wallet Apk अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स के फ़ोनों में चल रहा है जो जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अगर Playstore में गूगल वॉलेट सर्च करने जाओगे तो शायद अभी आपको यह एप वहाँ पर नहीं दिखेगा लेकिन अगर आप इसे इस्तेमाल करना ही चाहते हो आपसे इंतज़ार नहीं किया जा रहा है तो फिर आप Google सर्च इंजन पर इसे सर्च कर सकते हैं जहां प्लेसटोर का लिंक दिखने लगेगा और इसे सिंपली इंस्टॉल कर पाओगे। इस तरह एंड्रॉयड यूजर्स Google Wallet India में इस्तेमाल कर सकते हैं।
iPhone यूजर कैसे इंस्टॉल करे
अगर आप आईफोन यूजर हैं और गूगल वॉलेट यूज करना चाहते हैं तो बता दे कि एंड्रॉयड यूजर्स की तरह इसे सीधा एप मार्केट से इंस्टॉल करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। iOS यूजर को सबसे पहले Google Pay यूपीआई एप को भी इंस्टॉल करके सेटअप करना पड़ेगा और अगर आपका Gpay में अकाउंट पहले से बना हुआ है तो फिर आप इसमें सीधा login कर सकते हैं। यानि की आईफोन यूजर्स को Gpay और Google Wallet दोनों Apk को साथ में इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Google Wallet और Google Pay में अंतर?
कई लोग ये सोच रहे हैं कि Google Wallet और Google Pay में क्या अंतर है? क्या हम गूगल वॉलेट से भी यूपीआई सेवाओ का आनंद ले सकते हैं? तो बताते चले कि ऐसा नहीं है, ये दोनों ही एप बिल्कुल एक दूसरे से अलग है, जिनकी खासियत भी एक दूसरे से भिन्न है।
Google Pay: यह एक यूपीआई बेस्ड ऐप्लकैशन है जिसे Google कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। इस एप में आप अपने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को ऐड करके किसी भी व्यक्ति या किसी भी दुकान पर पैसे की लेन देन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, बिल्कुल Paytm और PhonePe यूपीआई एप्स की तरह।
Google Wallet: यह भी गूगल कंपनी द्वारा ही 2022 में लॉन्च किया गया एक मोबाईल ऐप्लकैशन हैं, जिसे हाल ही इंडिया में भी री-इन्ट्रोडूस किया गया है। इस एप में आप अनलाइन पेमेंट, मोबाईल रिचार्ज, होटल बुकिंग कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूवी टिकट, ड्राइविंग लाइसेंस, और अपना क्रेडिट कार्ड तक भी इस्टोर कर सकते हैं। और कहीं पर भी Contect Less ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
क्या Gpay अब बंद हो जाएगा?
ऐसा नहीं है, भारत में Gpay पहले की तरह ही काम करेगा जिसके सहारे आप यूपीआई लेन देन कर सकोगे और Google Wallet में यूपीआई सर्विस के अलावा बाकी सारे फीचर्स मिलेंगे जो एक नॉर्मल फिज़िकल वॉलेट में होता है। हालांकि अमेरिका में 4 जून के बाद Gpay की सेवाये बंद हो जाएंगी वहाँ पर सिर्फ Google Wallet Apk ही चलने वाला है, ऐसा अमेरिका ने भारत की यूपीआई टेक्नॉलजी की बड़ती लोकप्रियता को देखकर यह फैसला लिया है ताकि अमेरिका जैसे देशों में क्रेडिट कार्ड जैसे सेवाएं बनी रहे।
ALSO READ:
Google Pixel Watch 3: Hindi News, Rumored Launch Date, Price, Specs and More
Top 6 Video Editing Apps for Viral Reels: इन एडिटिंग Apps से बनाए वाइरल Videos