NoiseFit Active 2 Smartwatch Price in India: बेहद कम कीमत में मिल रहा है 10 दिन बैटरी लाइफ वाला यह स्मार्टवाच

NoiseFit Active 2 Smartwatch Price in India: चीनी कम्पनी Noise ने अपना नया स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को में 60% से अधिक का डिकाउंट ऑफर भी चल रहा है। Noise Active 2 स्मार्टवॉच में हाइपर विजन एमोलेड डिस्प्ले, 30 दिन का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप और 150+ वॉच फेसेस दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हेल्थ से जुड़े भी सभी फीचर्स मिलते हैं चलिए विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

Noise अक्सर अपने नए नए स्मार्टवॉच के लिए जाना जाता है, कम्पनी ने हाल ही में Noise ColorFit Ore भारत में लॉन्च किया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया। और अब Noise ने अपना नया Noise Active 2 Smartwatch को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। जिसमें हमें। एक से बड़कर एक कमाल के फीचर्स मिलते हैं।

NoiseFit Actice 2 Smartwatch Price in India

Noise के इस डिवाइस में कलर ऑप्शंस भी काफी दिए गए हैं, जिनमें विंटेज ब्राउन, क्लासिक ब्राउन, क्लासिक ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, कॉपर ब्लैक और सिल्वर ब्लैक शामिल है।

Noise Active 2 वॉच को gonoise और Flipkart की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच को कीमत 8,999 रुपए रखी गई है लेकिन श्रुआती कस्टमर के लिए कंपनी ने इस डिवाइस पर 60% से ज़्यादा की छूट दे रही है। जिसके तहत अभी ऑर्डर करने पर यह डिवाइस आपको सिर्फ 3,499 रुपए का ही पड़ेगा। इस तरह देखा जाय तो यह एक शानदार मौका है एक शानदार स्मार्टवॉच खरीदने का।

NoiseFit Actice 2 Features

noisefit active 2 smartwatch features

Noise के इस डिवाइस में कलर ऑप्शंस भी काफी दिए गए हैं, जिनमें विंटेज ब्राउन, क्लासिक ब्राउन, क्लासिक ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, कॉपर ब्लैक और सिल्वर ब्लैक शामिल है।

Noise Active 2 एक क्लासिक और स्टाइलिश स्मार्टवॉच है, जिसमें बहुत से हाई टेक फीचर्स मिलते हैं और इसका डिजाइन भी काफी प्रीमियम है।

ALSO READ: Google Pixel Watch 3: Hindi News, Rumored Launch Date, Price, Specs and More

इस स्मार्टवॉच में 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है, जो किसी भी स्मार्टवॉच में मिलने वाले बैकअप से बहुत ही जायदा है। इसके अलावा 30 दिन का स्टैंडबाय बैकअप का ऑप्शन भी मिलता है।

हेल्थ से जुड़े भी सभी फीचर्स मिलते हैं। जैसे, हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मीटर, पेडोमीटर, स्टेप काउंट और कैलोरी काउंट का फीचर्स मिलता है।

इस Active 2 स्मार्टवॉच में 150+ वॉच फेसेस और 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलता है। IP68 रेटिंग के साथ इस वॉच को 1.5 m पानी के अंदर भी यूज किया जा सकता है।

NoiseFit Actice 2 Specifications

CategoryDetails
Launch Date9 April 2024
ConnectivitySystem Requirement: iOS 11.0+ or Android 9.0+
Bluetooth: v5.3
DisplayHyper Vision AMOLED
Size: 1.46
Resolution: 466*466
Cloud-based watch faces: Yes
ShapeCircle
SensorsHeart rate sensor: Yes
Accelerometer: No
SpO2 sensor: Yes
Battery & ChargingTypical Usage Time: Up to 10 days
Standby Time: Up to 30 days
Charging Time: Up to 2 hours
Charging Cable: Yes
Physical SpecificationWatch Case Material: Metal
Strap Size & Material: 22mm (silicone & leather)
Water Resistance Rating: IP68
Health MonitoringHeart Rate
FeaturesSpO2
Sleep monitor
Stress measurement
Female cycle tracker
Always on DisplayYes
Bluetooth CallingYes
Water Resistant Depth1.5 m
Smart FeaturesCaller name information, Call rejection, AI Voice Assistant, Stopwatch, Timer, Alarm, Weather, Music Control, Vibration alert, DND, Wrist-awake, Functional Crown
ColorsMidnight Black, Vintage Brown, Classic Brown, Classic Black, Silver Black, Copper Black
Actual MRP₹8,999

Active 2 एक unisex स्मार्टवॉच है, मतलब इसे मैन और विमेन दोनो ही पहन सकते हैं। इस डिवाइस में 1.46 इंच का हाइपर विजन एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। iOS 11.0+ और Android 9.0+ सिस्टम रिक्वायरमेंट वाले इस डिवाइस में Bluetooth v5.3 दिया गया है और 350 mAh बैटरी के साथ इसको छः अलग अलग रंगो में डिजाइन लाया गया है।

ALSO READ:

Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India: 7000 mAh बैटरी वाला Tecno के धांसू फोन की जल्द होगी एंट्री

OnePlus 11 Price Drop on Amazon: OnePlus 11 की कीमत हुई कम, फटाफट कर लें बुकिंग

OnePlus 13 Launch Date in India: Samsung की बैंड बजाने OnePlus ला रहा है यह अनोखा डिजाइन वाला फोन

Leave a Comment