अभिनेता हो तो Rajkumar Rao जैसा, ऐक्टिंग के लिए कुछ भी करने को तैयार, Srikanth फिल्म में सहा था यह दर्द

Rajkumar Rao उन अभिनेताओ की सूची में आते हैं जिन्होंने अपनी लुक से ज्यादा ऐक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है। वह अक्सर अपनी ऐक्टिंग में पूरी तरह से भीतर समा जाते हैं, जिस वजह से उनकी ऐक्टिंग बिल्कुल रियलिस्टिक लगती है। Srikanth फिल्म के ट्रैलर रिलीज होने के मौके पर अभिनेता ने बताया कि वह शूटिंग के दौरान पेकअप होने तक उन्हे कुछ भी नहीं दिखता था।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

विक्की कौशल, पंकज त्रिपाठी, आयुष्मान खुर्राना से लेकर बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े बड़े कलाकार हैं जिन्होंने अपनी लुक से ज्यादा ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया है। उन्ही में से एक अभिनेता हैं राजकुमार राव जिन्हे अक्सर फिल्मों में युनीक किरदार निभाने के लिए जाना जाता हैं। 9 अप्रैल को अभिनेता की फिल्म श्रीकांत का ट्रैलर रिलीज हुआ था जिसमें राजकुमार राव ने नेत्रहीन उद्योगपति का किरदार निभाया है।

फिलहाल फिल्म को आने में अभी देरी है। लेकिन ट्रैलर रिलीज के दिन राजकुमार राव ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के बाद निर्देशक के पेकअप बोलने तक उन्हें नेत्रहीन व्यक्ति की तरह ही बने रहना पड़ता था इस दौरान उन्हें कुछ भी नहीं पता चलता कि सेट पर कौन आया है और कौन गया है।

भूषण कुमार के आने तक का नहीं पता चला

फिल्म में राजकुमार राव नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाने वाले हैं जिन्हें नेत्रहीन होने के बावजूद पूरी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है श्रीकांत को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से लेकर कई नामी हस्तियों का साथ मिला और उन्हें प्रोत्साहित किया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरवीयू में अभिनेता राजकुमार राव ने बताया कि “कई बार मुझे यह तक नहीं पता चलता था कि सेट पर कौन आया और कौन नहीं”

एक बार ऐसा हुआ कि शूटिंग के दौरान सेट पर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक भूषण कुमार आए हुए थे लेकिन मुझे इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता चला। क्योंकि मैं अक्सर सेट पर लेंस लगाकर तब तक रहता था जब तक निर्देशक पेकअप नहीं बोलता था। मैं ऐसा नहीं करता था कि निर्देशक कट बोले और मैं लेंस निकालकर दुबारा राजकुमार राव बन जाऊ, बल्कि उस वक्त तक लेंस नहीं निकालता था जब तक कि पेकिंग ना हो जाए। ऐसा इसलिए ताकि मैं अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाऊ।

मेरे लिए ऐक्टिंग मेडिटेशन है – Rajkumar Rao

राजकुमार राव ने इंटरवीयू में आगे बताया – मैं अक्सर अपनी ऐक्टिंग को फ़ील करता हूँ। ऐक्टिंग मेरे लिए मेडिटेशन है और मैं अपनी कला से भ्रष्ट नहीं हो सकता। मेरी कोशिश हमेशा यही होती है कि मैं ऐसा ना करू कि लोगों को लगे मैं ऐक्टिंग कर रहा हूँ। मैं छटपटाता हूँ कि निर्देशक मुझे चुनोटिपूर्ण किरदार निभाने को दे और एक कलाकार होने के नाते मेरी पूरी कोशिश यही होती है कि मैं उस किरदार में पूरी तरह ढल जाऊ चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत करनी पड़े। फिल्म के बारे में अभिनेता ने आगे बताया कि वे अक्सर उद्योगपति श्रीकांत के साथ घंटों घंटों तक समय बिताया करता था और साथ में ब्लाइन्ड स्कूल जाकर खूब समय बिताया करते थे।

फिल्म कब होगी रिलीज?

फिल्म “Srikanth – Aa Raha Hai Sabki Aankhein Kholne” का निर्देशन तुषार हीरानंदनी द्वारा किया गया है। यह एक फिल्म डॉक्यूमेंटरी, ड्रामा फिल्म है जो उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह एक नेत्रहीन व्यक्ति होने के बावजूद उन्होंने पूरी दुनिया में नाम कमाया है और एक सफल उद्योगपति बनने में उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। राजकुमार राव फिल्म में श्रीकांत का किरदार निभाने वाले हैं बाकी कलाकार की बात करे तो फिल्म में राजकुमार राव के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका, शरद केलकर और रवि सिंह शामिल हैं। फिल्म के राइटर सुमित पुरोहित और जगदीप सिधु हैं। यह फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ALSO READ:

Manjummel Boys Movie Review: क्या है मंजुम्मेल बॉयस की कहानी, जो विदेशो में भी बजा रहा है डंका

कोरियन ड्रामा Queen of Tears ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Reply 1988 कोरियन सीरीज को इस मामले में छोड़ा पीछे

5 Best Films of Mrunal Thakur: ये हैं ब्यूटी क्वीन मृणाल ठाकुर की सबसे शानदार फिल्में

Leave a Comment