कोरियन ड्रामा Queen of Tears ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Reply 1988 कोरियन सीरीज को इस मामले में छोड़ा पीछे

Queen of Tears: नेटफ्लिक्स की Queen of Tears साउथ कोरिया की tvn K-Dramas की लिस्ट में सबसे ज्यादा रेटिंग प्राप्त करने वाली ड्रामा सीरीज बन चुकी है। जिसने फेमस कोरियन सीरीज Reply 1988 को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि इसके अभी 6 एपिसोड्स आने बाकी है जो आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

7 अप्रैल को Queen of Tears का एपिसोड नंबर 10 नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया जिसे कोरियन TVn के ड्रामा की लिस्ट में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। इसने 2015 में हायरी और रयू जून येओल की आई, के-ड्रामा Reply 1988 को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इस सीरीज ने अपने प्रत्येक एपिसोड के रिलीज के साथ ही एक अलग ही फैन फालोइंग बना रही है और फिलहाल यह सबसे ज्यादा चर्चाओ में रहने वाली के ड्रामा सीरीज है। कोरियन ड्रामा की इस कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इस शो ने कई रिकार्ड बनाए हैं जिनके बारे में किसी ने नहीं शोचा था कि यह कोरियन सीरीज यह कारनामा कर पाएगी।

Queen of Tears ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बीते रविवार 7 अप्रैल को इस साउथ कोरियन ड्रामा सीरीज का 10वां एपिसोड रिलीज किया गया था जिसने कई रिकार्ड अपने नाम कीये हैं और इसके 10वें एपिसोड को अब तक के इसके बाकी सभी एपिसोड्स में से सबसे ज्यादा रेटिंग भी मिला है। इस के ड्रामा को दुनियाभर में कई भाषाओ में रिलीज किया जा रहा है, भारत में भी यह हिन्दी डब में Netflix पर स्ट्रीम हो रही है। निलसन कोरिया के एक रिपोर्ट के अनुसार, Queen of Tears ने पूरे कोरिया में सबसे 19.0 प्रतिशत स्कोर के साथ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरीज में तीसरे नंबर पर आ गया इसके अलावा यह एपिसोड उस दिन रिलीज हुई किसी भी शो के तुलना में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बन गया है। यह ड्रामा 2015 में आई फेमस ड्रामा रिप्लाई 1988 को पीछे छोड़ने में कामयाब रही।

क्वीन ऑफ टियर्स फिलहाल दो शो से पीछे हैं जो किम गो यून, गोंग यू और ली डोंग वूक की सबसे प्रसिद्ध के ड्रामा Goblin और ह्यून बिन और सोन ये जिन स्टारर Crash Landing on You से पीछे हैं। यह दोनों सीरीज दुनिया की सबसे ज्यादा पोपुलर के ड्रामा सीरीज में से हैं जिन्हें सबसे ज्यादा 20.0 की रेटिंग मिली है। इनके अलावा, ब्यूटी और मिस्टर रोमांटिक जैसे नए कोरियन ड्रामा ने उसी रात 16.0 की रेटिंग प्राप्त कर सभी को चौंका दिया है।

Queen of Tears की कहानी

Queen of Tears एक सच्ची घटना पर आधारित साउथ कोरियन ड्रामा सीरीज है जिसमें कुल 16 एपिसोड रिलीज कीये जाएंगे। प्रत्येक शनिवार और रविवार को Netflix पर इसका एक-एक एपिसोड रिलीज किया जा रहा है, फिलहाल इसके कुल 10 एपिसोड या चुके हैं जिन्हे आप नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम कर सकते हैं। इस टीवी सीरीज में किम जी वोन और किम सू ह्यून मुख्य जोड़ी के रूप में दिखे हैं। अन्य कलाकारों में पार्क सुंग हून, क्वाक डोंग येओन, यूं बोमी, ली जू बिन समेत कई अभिनेताऐं शामिल है। कहानी रोमांटिक और इमोशन से भरपूर है जिसमें एक चैबोल उत्तराधिकारी का एक साधारण कर्मचारी के प्यार में पड़ जाने की कहानी बताती हैं, सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे उनका प्यार शादी के बंधन में बाँध जाती है और फिर उन्हें कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है और इस समस्या के छुटकारा पाने के लिए उन्हें तलाक लेने की नौबत आ जाती है। लेकिन अंत में जब उन्हें पता चलता है कि उसे एक दुर्लभ बीमारी ब्रैन ट्यूमर होता है तो वह रिश्ता दुबारा शुरू हो जाता है।

ALSO READ:

Manjummel Boys Movie Review: क्या है मंजुम्मेल बॉयस की कहानी, जो विदेशो में भी बजा रहा है डंका

Akshaye Khanna Best Films List: अक्षय खन्ना की 5 फिल्में जिनकी वजह से आज है दिग्गजों पर भारी

5 Best Films of Mrunal Thakur: ये हैं ब्यूटी क्वीन मृणाल ठाकुर की सबसे शानदार फिल्में

Leave a Comment