Google Pixel 7 Huge Price Down on Flipkart: अगर एक फलेगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Google Pixel 7 आपके लिए एक बहुत ही शानदार ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इस फोन के दमदार होने के साथ ही इस समय इस पर बहुत ही तगड़ा ऑफर चल रहा है, जिस वजह से Google Pixel 7 फोन आपको 10,000 रु सस्ता मिल सकता है, लेकिन फोन खरीदने से पहले कुछ बातों का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए, जिनके बारे में हम बताने वाले हैं।
स्मार्टफोन कंपनी अपने नया फोन लॉन्च करने से पहले पुराने वाले मॉडल पर भारी छूट देने लगता है। ठीक इस तरह Google भी अपने Pixel 8 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है जिस वजह से वह अपने Pixel 7 फोन पर कई बेहतरीन ऑफर्स दे रही है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत इसमें 29,250 रु की बजट कर सकते हैं।
Google Pixel 7 पर सबसे बड़ी डील
Google Pixel 7 को आप Flipkart से बुकिंग कर सकते हैं, Pixel 7 (128GB+8GB RAM) की MRP 59,999 रु हैं, लेकिन इस फोन पर अब तक की सबसे बड़ी 10,000 रु की छूट मिल रही है मतलब पूरे 16% की गिरावट।
बैंक ऑफर्स की बात करे तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 3500 रुपए का एक्स्ट्रा बेनीफिट प्राप्त कर सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंसटेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
ALSO READ: Google Pixel Watch 3: Hindi News, Rumored Launch Date, Price, Specs and More
लेकिन अगर आप EMI में खरीदने का प्लान बना रहे है तो बता दे कि ₹8,334/month की किश्त के साथ बिना डाउन पेमेंट के इस फोन को घर ला सकते है।
Google Pixel 7 फोन पर इस एक्सचेंग ऑफर भी चल रहा है जिसके तहत अगर आप अपना पुराने फोन के बदले इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसमें आप 29,250 रु की भारी भरकम बजट कर सकते हैं, लेकिन आपके पुराने फोन की कंडीशन काफी बेहतर होनी चाहिए साथ ही आपके फोन के मॉडल पर भी डिपेंड करता है। ज्यादा जानकारी के लिए Flipkart पर चेक आउट कर सकते हैं।
Google Pixel 7 के फीचर्स और स्पेक्स
Google Pixel 7 के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में भी आपको ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें Google Tensor G2 वाला शानदार प्रोसेसर मिलता है। ओब्सीडियन, लेमनग्रास, बर्फ़ रंग में आने वाले इस फोन में और भी कई दमदार स्पेक्स दीये गए हैं जिनके बारे में नीचे बताया है।
डिस्प्ले: पिक्सल 7 में 6.3 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सैफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन, और High Brightness Mode के अलावा, Always-on Display का फीचर मिलता है।
प्रोसेसर: इस फोन में Google ने अपने खुद का Google Tensor G2 प्रोसेसर का उपयोग किया है, जो एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन इसमें एंड्रॉयड 14 और 15 का भी अपडेट देखने को मिलता है। सबसे बड़ी बात इस फोन के साथ आपको Google की तरफ से 5 साल तक सिक्युरिटी अपडेट और स्टॉक एंड्रॉयड का फ़ील मिलता है।
ALSO READ: Motorola ने किया सबकी बोलती बंद, अपने शानदार फोन में 4000 रु की भारी छूट देकर मचाया तहलका
कैमरा: Google Pixel फोन अपने शानदार कैमरा के लिए भी काफी प्रसिद्ध है, इस फोन में भी 50MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप पीछे की तरफ देखने को मिल जाता है जिसमें Super Res Zoom, फास्ट कैमरा लॉन्चर, मोशन औटोफोकस, Manual White Balancing, विडिओ स्टेबिलाईज़ेशन, 4K Cinematic Pan Video Stabilisation और Night Sight, Top Shot जैसे बहुत से कमाल के फीचर्स दीये गए हैं।
सामने की तरफ 10.8MP का अल्ट्रावाइड सेल्फ़ी कैमरा सेंसर मिलता है, जिससे आप Full HD तक विडिओ शूट कर सकते है। इन सब के अलावा इस फोन में गूगल अपना फ़्यूचरस्टीकAi फीचर्स भी देता है जो अपडेट के साथ और भी क्षमताओ से लेस होगा।
बैटरी: हालांकि आपको इस फोन में लंबी बैकअप के लिए थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है क्योंकि इसमें 4270mAh की बैटरी मिलती है जो USB टाइप-C पोर्ट वाली 20 वाट के चार्जर के साथ आता है। अच्छी बात यह भी है कि इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल जाता है।
कनेक्टिविटी: Pixel 7 5G डुअल बैंड के साथ आता है जिसमें WiFi-6, Bluetooth v5.2, NFC और USB 3.2 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है।
उम्मीद करता हूँ, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और Google Pixel 7 फोन की कीमत, ऑफर्स और स्पेक्स के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। नीचे कमेन्ट करके इस लेख के बारे में अपनी राय दे और हमें बताए कि आप किस तरह के कंटेन्ट पढ़ना चाहते हैं।
ALSO READ:
Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India: 7000 mAh बैटरी वाला Tecno के धांसू फोन की जल्द होगी एंट्री
OnePlus 11 Price Drop on Amazon: OnePlus 11 की कीमत हुई कम, फटाफट कर लें बुकिंग