रशिमका मँदाना ने मनाया 28वां, इन फिल्मों देखेगी अभिनेत्री
SADAKHABAR.COM
APRIL 06, 2024
Image: Instagram
5 अप्रैल 1996 को जन्मी नेशनल क्रश 28 साल की हो गई है, अभिनेत्री ने अपना 28वां जन्मदिन यूएई में मनाया।
Image: Instagram
रश्मिका मांडना को आखिरी बार फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। अभिनेत्री फिलहाल अपने आगामी फिल्मों में व्यस्त है।
Image: Instagram
सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ की सेकंड पार्ट “पुष्पा: द रुल - पार्ट 2” में एकबार फिर अभिनेत्री नजर आएंगी।
Image: Instagram
लक्ष्मण उतेकर की आने वाली फिल्म “छावा” में रश्मिका मांडना और विक्की कौशल की तालमेल दिखेगी।
Image: Instagram
‘एनिमल’ में शानदार अभिनय करने बाद, अभिनेत्री “एनिमल पार्क” में नजर आएंगी।
Image: Instagram
‘रैंबो’ भी अभिनेत्री की आने वाली फिल्मों में से एक है, फिल्म की कास्टिंग अभी जारी है।
Image: Instagram
‘द गर्लफ्रेंड’ एक आने वाली फिल्म है, जिसमे रश्मिका की शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी।
समंथा की 7 होली पार्टी फैशन इन्स्परैशनल लुक्स