आपको कोरिया के सैर पर ले जायेंगे ये 8 K-Dramas

SADAKHABAR.COM

APRIL 06, 2024

Image: IMDb

यह ड्रामा आपको साउथ कोरिया से लेकर नॉर्थ कोरिया की सैर कराएगी, जहां दो लोग एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते है।

Crash Landing on You

Image: IMDb

इसमें आपको कोरिया के इटाईवोन शहर की सुंदर दृश्य दिखाती है।

Itaewon Class

Image: IMDb

पांच दोस्तो के ईद गिर्द घूमती, यह कहानी कोरिया के मेडिकल सिस्टम को दर्शाती है।

Hospital Playlist

Image: IMDb

यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा है, जहां सियोल शहर की सुंदरता को दिखाया।

Mr. Sunshine

Image: IMDb

यह ड्रामा आपको एक छोटे से शहर की खूबसूरती को दिखाएगी जहां एक डेंटिस्ट एक मेड के प्यार में पड़ जाती है।

Hometown Cha-Cha-Cha

Image: IMDb

सियोल में दिखाई यह ड्रामा आपको सस्पेंस, थ्रिलर, रिवेंज भरपूर देखने को मिलेगी।

My Name

Image: IMDb

एक थ्रिलर ड्रामा है, जहां कई लोग एक गेम में फंस जाते और अपने आपको जिंदा रखने को कोशिश करते है।

Squid Game

Image: IMDb

1988 में सेट की गई यह ड्रामा दोस्त, फैमिली, प्यार, करियर हर चीज को बखूबी से दिखाई है।

Reply 1988

7 K-Drama डेस्टिनेशन्स जिनकी खूबसूरती ने दी दिल को धड़कन

NEXT