Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India: 7000 mAh बैटरी वाला Tecno के धांसू फोन की जल्द होगी एंट्री

Tecno Pova 6 Neo: कुछ ही दिन पहले भारत में Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन 19,999 रु की कीमत में बिक्री होना शुरू हुआ था जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया अपने इसी सफलता को देखते हुए चीनी कंपनी ने अपने इस फ़ोन के दो नए वेरिएन्ट Tecno POVA 6 और Tecno POVA 6 Neo ग्लोबली लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनी का कहना है कि Tecno POVA 6 में 6000 mAh की ही बैटरी मिलने वाली है जबकि Tecno POVA 6 Neo में पहली बार कंपनी 7000 mAh की बैटरी देने वाला है। कंपनी दावा करती है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के कारण यूजर इस फोन से 39 घंटे से अधिक समय के लिए लगातार कॉल पर बात कर सकता है, साथ ही 11 घंटे का गेमिंग टाइम और 14 घंटे का विडिओ स्ट्रीम भी आसानी से कर सकते है। बैटरी के अलावा भी इसमें बहुत से धांसू फीचर्स दीये जाएंगे जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे साथ ही यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा और इसकी कीमत कितनी हो सकती है सभी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

Tecno Pova 6 & POVA 6 Neo Launch Date in India

Tecno POVA 6 और POVA 6 Neo के लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया खबरों की माने तो यह दोनों फोन भारत में हमें जून 2024 में लॉन्च होते हुए दिख सकते हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कुछ स्पेक्स भी शेयर कीये हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

7000 mAh बड़ी बैटरी

Tecno POVA 6 Neo में 7000 mAh की दमदार बैटरी होने वाली है इतनी बड़ी बैटरी के साथ फोन के वजन को कम करना और उसे ज्यादा मोटा होने से बचाना ये कंपनी के लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज है, जिसे कंपनी ने किस तरह पूरा किया है ये तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल बात करे कंपनी के दावे कि तो उनका कहना है कि यह फोन 1% बैटरी बची होने के बाद भी 4 घंटे का स्टैन्डबाय या फिर 20 घंटे की कॉलिंग देने की क्षमता रखता है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कंपनी इसके साथ कितने वाट का चार्जर देती है क्योंकि 7000 mAh बड़ी बैटरी वाले इस फोन को चार्ज करने में अच्छा खासा समय भी लगने वाला है।

ALSO READ: OnePlus 11 की कीमत हुई कम, फटाफट कर लें बुकिंग

Tecno Pova 6 Neo Specifications

Tecno Pova 6 Neo Specifications
Tecno Pova 6 Neo Specifications

Tecno Pova 6 Neo स्टेरी सिल्वर, स्पीड ब्लैक और कॉमेट ग्रीन वाले तीन कलर वेरिएन्ट के साथ आने वाला है। जिसमें चमचमाता हुआ डिजाइन, 50 MP + 50 MP का डुअल कैमरा सेटअप और 8 MP का सेल्फ़ी कैमरा के साथ डुअल LED फ्लेश का सपोर्ट मिलने वाला है।

स्क्रीन की बात करे तो इस फोन में 6.78″ FHD+ Dot-in Display वो भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जिसका रेसोल्यूशन 2460 × 1080 पिक्सल डेन्सिटी होगा, इस फोन का बॉडी डाइमेनशन 168.6 X 76.6 X 9.23mm होने वाला है।

Tecno के इस फोन में हमें MediaTek G99 Ultimate वाला 6 नेनोमीटर का प्रोसेसर दिखने वाला है जो हाई ग्राफिक गेम्स जैसे COD और BGMI आसानी से HDR क्वालिटी में चलाने में सक्षम होगा। इस फोन में Android 14 ऑन द बॉक्स मिलेगा जिसमें अगले तीन-चार साल तक अपडेट भी मिलने की उम्मीद है। वहीं रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 2 स्टोरेज वेरिएन्ट मिलेगा पहला 256GB ROM + 8GB RAM और दूसरा 128GB ROM + 8GB RAM होगा। साथ ही इसमें 8GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा।

अन्य फीचर्स की बात करे तो यह फोन में Ai फीचर्स से लेस होगा जो कैमरा के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा बढ़ाने वाला है। कनेक्टिविटी में साइड फिंगरप्रिन्ट सेंसर, 3.5mm जैक, ब्लूटूथ 5.1, वाईफ़ाई 5Ghz और Stereo Speakers दिया जाएगा, जो DOLBY Atmos साउन्ड क्वालिटी के साथ आएगा।

Tecno Pova 6 & POVA 6 Neo Price (Expected)

Tecno POVA 6 की अनुमानित कीमत की बात करे तो एक प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल का दावा है कि यह फोन 19,999 रुपए की कीमत में भारत में लॉन्च हो सकता है और Tecno POVA 6 Neo की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक्स्पर्ट्स की माने तो इसकी कीमत POVA 6 की कीमत से 3 से 4 हजार रुपए अधिक हो सकता है।

उम्मीद है आपको इस लेख के माध्यम से Tecno POVA 6 और Tecno POVA 6 Neo से संबंधित जरूरी जानकारी मिल गई होगी। आपको हमारा लेख कैसा लेगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताए और अपने दोस्तों तक भी इसे शेयर करके हमें सपोर्ट करे।

ALSO READ:

Motorola ने किया सबकी बोलती बंद, अपने शानदार फोन में 4000 रु की भारी छूट देकर मचाया तहलका

Samsung की बैंड बजाने OnePlus ला रहा है यह अनोखा डिजाइन वाला फोन

Samsung जैसे डिजाइन के साथ रियलमी का बड़ा धमाका, जाने 256GB वाले फोन की कीमत

Leave a Comment