Google Pixel Watch 3: Hindi News, Rumored Launch Date, Price, Specs and More

Google Pixel Watch 3 जल्द ही भारत ने लॉन्च हो सकता है जिससे संबंधित कुछ लीक्स सामने आए हैं जिनके बारे में बात करेंगे। पिक्सल 3 वॉच में 1.2 इंच का गोलाकार स्क्रीन, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ और भी कई धांसू फीचर्स होंगे।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

Google स्मार्टवॉच की दुनिया में काफी देरी से कदम रखा है लेकिन इसने कदम रखते है कई कंपनियों के स्मार्टवॉच को पीछे धकेल दिया है। Pixel Watch 1 पहली बार अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुआ जिसमें काफी खामियां देखी गई थी लेकिन उन खामियों को दूर करके कंपनी ने अगले साल Pixel Watch 2 लॉन्च किया जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया।

Google Pixel 3 Watch Launch Date in India

Pixel Watch 1 अक्टूबर 2022 में आया था, और Pixel Watch 2 अक्टूबर 2023 में, तो इसलिए उम्मीद है कि कंपनी अपना नया Pixel Watch 3 भी अक्टूबर 2024 में लॉन्च करेगी। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। एक प्रसिद्ध न्यूज पोर्टल का भी यही कहना है कि हमें यह Watch इसी साल के अंत तक देखने को मिल सकती है।

ALSO READ: खुशखबरी! 5000 mAh बड़ी बैटरी वाले वीवो के इस नए फोन में ₹3000 की भारी छूट

Google Pixel Watch 3 Specifications

Google Pixel Watch 3 Specifications
Google Pixel Watch 3 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो पहले वाले Pixel Watch में Exynos चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था, वही Pixel 2 में Qualcomm Snapdragon W5 का इस्तेमाल किया गया था। इस बार भी यह देखना दिलचस्प होगा कि Google अपने नए वॉच में कौन से चिपसेट का प्रयोग करता है।

Pixel Watch 3 में हमें नया Wear OS 5 देखने को मिल सकता है, अभी फिलहाल Pixel Watch 2, Wear OS 4 पर रन कर रहा है। एंड्रॉयड 14 पर बेस यह वॉच कम से कम 3 साल के अपडेट का वादा लेकर आ सकता है।

रिपोर्ट की माने तो कहना है कि कंपनी इस नए Watch 3 की बैटरी में और ज्यादा सुधार करने वाली है। 91Mobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel Watch 3 में 307mAh की बैटरी देखा गया है। इससे पहले Watch 2 में 306mAh की बैटरी दी गई थी।

Pixel 3 Watch में कैसा चार्जर दिया जायेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि पहले वाले मॉडल से कुछ बेहतर ही मिलने वाला है।

स्क्रीन की बात करे तो Google Pixel Watch 3 में 1.2 या इससे थोड़ा बेहतर Amoled स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। जिसमें 450×450 पिक्सल रेजोल्यूशन, 320ppi और कस्टम 3D Corning Gorilla Glass का सपोर्ट मिलने वाला है। जिसकी अधिकतम चमक 1000 निट्स पीक तक हो सकती है।

Google Pixel Watch 3 Features

Google Pixel Watch 3 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और पेडोमिटर जैसे कई फीचर्स मिलने वाला है।

Pixel Watch 3 में 2GB RAM, 32GB Storage, WiFi 802.11, Bluetooth v5.1, GPS, NFC, और कॉलिंग फीचर्स भी मिलने वाला है।

Google Pixel Watch 3 Price in India (Expected)

Google Pixel Watch 3 कीमत के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है। Pixel Watch 1 को $349 (लगभग 29075 रुपए) और $399 (लगभग 33241 रुपए) की कीमत में लाया गया था, वहीं Pixel Watch 2 भी इसी कीमत में लॉन्च हुआ था। ऐसे में लगता है कि Pixel Watch 3 की कीमत इनसे ज्यादा अधिक नहीं होगी।

आशा है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। नीचे कॉमेंट करके अपनी राय जरूर दे। और ऐसे ही मजेदायर इन्फॉर्मटिव न्यूज के लिए हमें फॉलो करे।

ALSO READ:

Top 6 Video Editing Apps for Viral Reels: इन एडिटिंग Apps से बनाए वाइरल Videos

Realme C65 Price in India: Samsung जैसे डिजाइन के साथ रियलमी का बड़ा धमाका, जाने 256GB वाले फोन की कीमत

Motorola ने किया सबकी बोलती बंद, अपने शानदार फोन में 4000 रु की भारी छूट देकर मचाया तहलका

OnePlus 11 Price Drop on Amazon: OnePlus 11 की कीमत हुई कम, फटाफट कर लें बुकिंग

Leave a Comment