Top 6 Video Editing Apps for Viral Reels: मोबाईल फोन में प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए कई सारे ऐप्स गूगल प्लेस्टर पर अवेलेबल है लेकिन आज हम आपको 6 ऐसे ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनको मदद से आप वाइरल विडिओ आसानी से बना सकते हैं। आज हम ऐसे ही 6 Best Video Editing for Viral Reels के बारे में बताने वाले हैं।
कई लोग ऐसा मानते हैं कि मोबाईल में प्रोफेशनल विडिओ एडिट करना एक चैलिंजिंग प्रोसेस है, हम मोबाईल से Premiere Pro जैसे विडिओ एडिट नहीं कर सकते हैं। यह बात एक हद तक सही भी है लेकिन जिन लोगों के पास हेवी पीसी या लैपटॉप नहीं है उनके लिए तो यह मुमकिन नहीं है कि वे Premiere Pro या FinalCut में विडिओ एडिट कर सके। तो उन लोगों के लिए हैं ये मोबाईल सॉफ्टवेयर जिनकी मदद से काफी हद तक एक बहुत ही अच्छा प्रोफेशनल विडिओ एडिट आसानी से कर पाएंगे। मोबाईल में विडिओ एडिट करना विंडोज़ या मेक के कंपेयर में काफी आसान भी है, और हर कोई किसी भी सस्ते से सस्ता फोन में प्रोफेशनल विडिओ एडिट कर सकता हैं। इन मोबाईल सॉफ्टवेयर्स के जरिए ही आजकल कई लोग YouTube और Instagram में Viral Video बनाते है।
Top 6 Video Editing Apps for Viral Reels
ये रही Google Playstore और Apple Store में उपस्थित दुनिया की 6 Best Video Editing Softwares.
- Alight Motion
- VN – Video Editor & Maker
- Video Editor & Maker – Inshot
- CapCut – Video Editor
- VITA – Video Editor & Maker
- Filmora – Video Editor & Maker
1. Alight Motion
Google Play Rating and Downloads: 4.3/5 and 100M+ Users
मेरी मायने में Alight Motion मोबाईल के लिए सबसे अच्छा विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। हालांकि इसका UI शुरु शुरू में थोड़ा कंफ्यज़न सा लगने वाला है लेकिन जैसे जैसे आप इसको चलाने के आदि हो जाएंगे आपको इसके सामने बाकी सारे एप फीका लगने लगेगा। एडिटिंग के लिए इसमें मल्टीपल लैअर ऑफ ग्राफिक्स, 160 से भी ज्यादा बेसिक इफेक्ट, Keyframe Animation, Chroma Key, Blue Effect, Masking जैसे बहुत सारे फीचर्स फिलते हैं।
अपनी विडिओ को 4k Quality में भी एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन देता है वो भी 60fps सपोर्ट के साथ। इस एप को अपने फोन में सही तरीके से बिना किसी दिक्कत के चलाने के लिए फोन में कम से कम 1.5GB RAM की जरूरत पड़ती है जो काफी कम है।
2. VN Video Editor
Google Play Rating and Downloads: 4.5/5 and 100M+ Users
VN Video Editor एंड्रॉयड और एप्पल यूजर्स के लिए मोबाईल फोंस के लिए सबसे अच्छा विडिओ एडिटिंग एप है। सबसे अच्छी बात यह पूरी तरह से फ्री है, जिसमें विडिओ एक्सपोर्ट करने पर किसी भी तरह का वाटरमार्क नहीं आता है। इस एप की मदद आप एक प्रोफेशनल वाइरल विडिओ आसानी से बना सकते हैं इसका इंटरफेस भी काफी यूजर फ़्रेंडली है जिसके द्वारा मल्टी ट्रेक एडिटिंग, स्पेशल इफेक्ट, क्रोमा, बैकग्राउंड रिमूव, फ़िल्टर, मल्टी लैअर टाइमलाइन जैसे बहुत से फीचर्स मिलते हैं। इस एप की मदद से 4k में 60fps तक विडिओ एक्सपोर्ट कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री हैं।
3. Inshot Editor & Maker
Google Play Rating and Downloads: 4.7/5 and 500M+ Users
Inshot – Video Editor Google PlayStore पर उपलब्ध सबसे ज्यादा डाउनलोडीड एडिटर में से एक है। इसमें आपको हर एक वो फीचर मिल जाएगा जो मोबाईल में विडिओ एडिटिंग के लिए जरूरी है। विडिओ एडिटिंग के अलावा इसमें आप फोटो भी एडिट कर सकते हैं चाहे तो अपने यूट्यूब विडिओ के लिए थमनेल बनाना हो या फिर फोटो एडिटिंग से संबंधित और कोई एडिटिंग करना हो, वो सब इसमें मिल जाएगा जो और किसी एप में शायद ही मिलता होगा।
Inshot में प्रोफेशनल बेसिक विडिओ एडिटिंग फीचर्स म्यूजिक विडिओ एडिट, इसके अलावा Chroma Key, Background Blur, Trim & Cut, Music Add, Transition, Stickers, Text और Glitch Effects जैसे बहुत से फीचर्स मिलते हैं।
4. CapCut
Google Play Rating and Downloads: 4.4/5 and 500M+ Users
CapCut दुनिया भर में सबसे ज्यादा पोपुलर विडिओ एडिटर में से एक है, हालांकि यह एप भारत में बैन है इसलिए आपको यह भारत में Google Playstore और Apple Store में नहीं मिलेगा। लेकिन बहुत से Creater इसे VPN के जरिए इसका यूज करते हैं।
इस विडिओ एडिटिंग एप में आपको एक से बड़कर प्रोफेशनल फीचर्स मिल जाते हैं, जिनमें Chroma Key, Body Effects, Background Blur, Trim & Cut, Video Transition, Music, Multiple Layers और सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फीचर्स जो इनमें से किसी भी एप में नहीं मिलता है वो है Auto Captions जो आपको इस एडिटिंग एप में मिल जाता है।
5. VITA – Video Editor & Maker
Google Play Rating and Downloads: 4.4/5 and 100M+ Users
VITA भी प्लेसटोर में उपलब्ध बहुत ही पोपुलर विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसमें से आप बहुत ही सिम्पल और ईज़ी तरीके से विडिओ एडिट कर सकते हो। विडिओग्राफी के लिए जो भी फीचर्स चाहिए वो सभी इसमें मिल जाता है, सबसे खास बात यह बिल्कुल फ्री है जिसमें आपको वाटरमार्क देखने को नहीं मिलता है।
VITA – Video Editing एप में Full HD Export, Speed Up, Slow Motion, Video Transitions, Aesthetic Dreamy Glitch, Bling Effects, Filters, Color Grading, Video Templates, Pre-Made Fonts, Animated Texts और Strokes, Shadows जैसे बहुत से फीचर्स मिल जाता है।
6. Filmora – Video Editor & Maker
Google Play Rating and Downloads: 4.7/5 and 50M+ Users
अगर आपने विंडोज़ में Filmora से विडिओ एडिटिंग के बारे में जरूर सुना होगा जो विंडोज़ में अड्वान्स विडिओ एडिटिंग के लिए एक बहुत ही फेमस सॉफ्टवेयर है। इसी का ही मोबाईल वर्ज़न भी है जो 2015 में लॉन्च किया गया था। Reels और Shorts विडिओ बनाने के लिए यह एप काफी अच्छा है जिसमें आपको बहुत से फीचर्स मिल जाते है।
Filmora एक ईजी टू यूज एप है जिसमें Full HD Export, Music, Effects, Memes Making, Stickers, Trim & Cut, Filters और Special Effects जैसे बहुत से फीचर्स दीये गए हैं। जिनका प्रयोग करके आप Instagram, Facebook और YouTube के लिए शॉर्ट्स विडिओ एडिटिंग बड़ी आसानी से एडिट कर सकते हो।
ALSO READ:
Xiaomi 14 Ultra Price in India: शाओमी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, iPhone 15 से भी हैं कई गुना बेहतर