OnePlus 11 Price Drop on Amazon: OnePlus 11 की कीमत हुई कम, फटाफट कर लें बुकिंग

OnePlus 11 Price Drop: अगर आप मिड-सेगमेंट में एक दमदार फोन की तलाश में हैं तो फिर OnePlus 11 5G आपकी ये खोज पूरी कर सकती है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ सबसे कीमत वाले स्मार्टफोन के रूप में सुर्खियों में रहा है। फिलहाल इस समय Amazon पर इसमें 6000 रु महा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जो अब तक के इस फोन में मिलने वाला सबसे ज्यादा छूट है।

WhatsApp Chennal Join Now
Telegram Channel Join Now

OnePlus 12 और OnePlus 12R के लॉन्च होने के बाद OnePlus 11 की सेल में तेजी से गिरावट देखने को मिली थी ऐसा इसलिए क्योंकि इन फोंस की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है और ग्राहक नए मॉडल को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। इसीलिए कंपनी ने अपने OnePlus 11 की बिक्री को बड़ाने के लिए एक स्मार्ट कदम उठाया है, क्योंकि यह फोन काफी डिमांडीड भी है तो OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए इस फोन को ऐमज़ान पर 50,999 रु में लिस्टिड कर दिया है। लेकिन इसके लिए आपको उचित बैंक कार्ड की जरूरत पड़ने वाली है। जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

OnePlus 11 5G की कीमत हुई कम

भारतीय ग्राहकों के लिए Amazon पर OnePlus 11 को 8GB RAM, 128GB Storage और 16GB RAM, 256GB Storage के 2 वेरिएन्ट में लॉन्च किया गया था। जिसमें से इसके बेस वेरिएन्ट की कीमत पहले 56,999 रु थी लेकिन अब कंपनी ने ऐमज़ान पर 54,999 रु में लिस्टिड कर दिया है यानि कि सीधा 2 हजार का फायदा। लेकिन यही नहीं इसके साथ ही 4000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है जिसके लिए आपको उचित नियमों का पालन करके सेलेक्टेड बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस तरह OnePlus 11 5G स्मार्टफोन अब तक की अपनी सबसे कम कीमत 50,999 रु में मिल रही है। इतनी बड़ी डिस्काउंट ऑफर के साथ ग्राहक इस समय एक हाई परफॉरमेंस गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने के लिए बिल्कुल सक्षम होंगे।

जो ग्राहक EMI में फोन खरीदना पसंद करते हैं उनके लिए भी अच्छा मौका है क्योंकि OnePlus 11 फोन को अब ग्राहक 2,666 रु की मासिक किश्त के साथ खरीद सकते हैं जिसके लिए उन्हें 1 रुपए भी Down Payment करने की जरूरत नहीं है।

OnePlus 11 5G Specifications

OnePlus 11 5G Specifications
OnePlus 11 5G Specifications

इस फोन की सबसे अच्छी विशेषताओं मे शुमार जिसके लिए यह इतनी ज्यादा लोकप्रिय हुई वह है इसमें इस्तेमाल Snapdragon 8 Gen 2 वाला प्रोसेसर। जो 2023 की सबसे कम कीमत में इस प्रोसेसर के साथ आने वाला स्मार्टफोन बन गया था। इस पावरफुल दमदार प्रोसेसर के कारण यूजर्स इसमें BGMI और COD जैसे हेवी गेम आसानी से खेल सकेंगे। दूसरी विशेषता इसकी कैमरा क्वालिटी हैं जहां कंपनी ने 50 मेगापिक्सल की मुख्य कैमरा के साथ 32 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सपोर्ट दिया है। इनके अलावा फीचर्स में कंपनी ने इसमें पेनेरोमा, टेक्स्ट सकेनर, टाइम्स लेप्स, प्रो मोड, HDR, 8k विडिओ रिकॉर्डिंग के अलावा Hasselblad Color Calibration जैसे कि और भी धांसू फीचर्स दीये है।

ALSO READ: Samsung की बैंड बजाने OnePlus ला रहा है यह अनोखा डिजाइन वाला फोन

CategoryFeatures
NetworkGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
LaunchJanuary 09, 2023
BodyDimensions: 163.1 x 74.1 x 8.5 mm
Weight: 205 g
DisplayLTPO3 Fluid AMOLED, 1B colors, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 500 nits (typ), 800 nits (HBM), 1300 nits (peak)
Size: 6.7 inches
Resolution: 1440 x 3216 pixels
PlatformOS: Android 13, OxygenOS 14
Chipset: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)
CPU: Octa-core Processor
Memory128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM
Main CameraTriple: 50 MP + 32 MP + 48 MP
Features: Hasselblad Color Calibration, Dual-LED flash, HDR, panorama
Video: 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, Auto HDR, gyro-EIS
Selfie CameraSingle: 16 MP
Features: Auto-HDR, panorama
Video: 1080p@30fps, gyro-EIS
SoundLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: No
CommunicationsWLAN: Wi-Fi 802.11
Bluetooth: 5.3
NFC: Yes
USB Type-C 2.0, OTG
FeaturesSensors: Fingerprint (under display)
BatteryLi-Po 5000 mAh
Charging: 100W wired
ColorsTitan Black, Eternal Green, Jupiter Rock
Price₹ 54,999
OnePlus 11 5G Specifications

Display: 6.7 इंच की LTPO3 Fluid AMOLED डिस्प्ले और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ इस फोन में यूजर अपने पसंदीदा मूवी देखने का लुत्फ बड़ी आसानी से उठा सकते हैं क्योंकि इसमें 1B colors काम्बनैशन और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है जो धूप में भी फोन को काफी अच्छी चमक प्रदान करने में सक्षम है। कॉर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन होने के कारण डिस्प्ले आसानी से नहीं टूटेगा।

Camera: किसी भी स्मार्टफोन की जान उसकी कैमरा ही होती है क्योंकि आज कल हर एक फोन में बेहतरीन DSLR जैसे फीचर्स से लेस स्मार्टफोन्स आए दिन लॉन्च होते रहते हैं। इसके बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। OnePlus 11 5G फोन, सोनी का IMX890 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, सोनी IMX581 का 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है। इतनी धांसू कैमरा सेगमेंट के होने के कारण इसमें से 8k तक विडिओ शूट, पोर्ट्रेट मोड और बेहतरीन वाइड ऐंगल शॉट लिया जा सकता है।

सामने की तरफ भी 16 MP का सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है, जिसमें Auto HDR और पेनारोमा जैसे फीचर्स दीये गए हैं।

Processor: OnePlus 11 5G Smartphone में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है जो Octa Core के प्रोसेसर पर चलता है। इस प्रोसेसर की मदद से इसमें हाई ग्राफिक गेमिंग बड़ी आसानी से किया जा सकता है और 8GB रैम इसका एक और प्लस पॉइंट भी है।

Battery and Charger:

किसी भी फोन में बड़िया प्रोसेसर, अच्छी कैमरा क्वालिटी के अलावा उसमें बड़ी बैटरी का होना भी बहुत जरूरी होता है, इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है जो 1 से देड़ दिन तक आसानी से फोन को बैकअप देने में सक्षम है। चार्जिंग के लिए USB Type-C वाला 100W का सुपर फास्ट चार्जर दिया जाता है। वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।

आशा है आपको हमारे द्वारा दीये गए इस जानकारी से कुछ लाभ हुआ होगा। आर्टिकल को लिखने के लिए काफी मेहनत और रिसर्च की जरूरत पड़ती है। इस लेख को अपने दोस्तों तक सोशल मीडिया पर शेयर करके आप हमारी इस मेहनत को प्रोत्साहित कर सकते हैं जिससे हमें रोजाना आपके लिए नए आर्टिकल लिखने का मोटीवैशन मिलता रहें।

ALSO READ:

Samsung जैसे डिजाइन के साथ रियलमी का बड़ा धमाका, जाने 256GB वाले फोन की कीमत

Manjummel Boys Movie Review: क्या है मंजुम्मेल बॉयस की कहानी, जो विदेशो में भी बजा रहा है डंका

Motorola ने किया सबकी बोलती बंद, अपने शानदार फोन में 4000 रु की भारी छूट देकर मचाया तहलका

Vivo T3 5G Sale: खुशखबरी! 5000 mAh बड़ी बैटरी वाले वीवो के इस नए फोन में ₹3000 की भारी छूट

Leave a Comment